Elephants Arrive Near Rajrappa : रामगढ़ जिले के रजरप्पा क्षेत्र में जंगली हाथियों (Wild Elephants) की मौजूदगी से लोगों में डर बढ़ गया है।
रजरप्पा के विस्थापित गांव कोयहारा के आसपास डेरा जमाए हाथियों का झुंड अब रजरप्पा मंदिर के नजदीक जनियामारा जंगल के मुख्य मार्ग तक पहुंच गया है।
शनिवार की शाम लोगों ने जनियामारा जंगल में एक हाथी को घूमते हुए देखा, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
हाथियों के झुंड के जनियामारा के पास पहुंचने की खबर मिलते ही आसपास के गांवों में दहशत फैल गई। कई लोग जिज्ञासा में हाथियों को देखने जनियामारा पहुंच गए और अपने Mobile से फोटो व वीडियो बनाने लगे। इससे स्थिति और भी जोखिम भरी हो गई, क्योंकि जंगली हाथी अचानक आक्रामक हो सकते हैं।
पुलिस और वन विभाग ने संभाला मोर्चा
सूचना मिलते ही रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार पुलिस बल के साथ जनियामारा पहुंचे। उन्होंने हाथियों को देखने के लिए जमा हुई भीड़ को वहां से हटवाया और लोगों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए।
थाना प्रभारी ने मां छिन्नमस्तिका मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं से भी सतर्क रहने की अपील की है। इसके साथ ही जनियामारा और आसपास रहने वाले लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है।
मौके पर पहुंची वन विभाग (Forest Department) की टीम ने ग्रामीणों को साफ हिदायत दी कि हाथियों के झुंड के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ न करें।
विभाग ने बताया कि जंगली हाथियों को उकसाने से जान-माल का नुकसान हो सकता है। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों से बचने और सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है।




