Rahul Gandhi’s Europe Tour : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोमवार सुबह लगभग 3:20 बजे नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के लिए रवाना हुए।
जानकारी के अनुसार, लंदन पहुंचने के बाद वह जर्मनी जाएंगे। यह दौरा राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय संवाद के लिहाज से अहम माना जा रहा है। Rahul Gandhi का यह पिछले छह महीनों में पांचवां विदेश दौरा है, जिससे उनके अंतरराष्ट्रीय संपर्कों की सक्रियता साफ दिखाई देती है।
17 दिसंबर को बर्लिन में कार्यक्रम, प्रवासी भारतीयों से भी मिलेंगे
राहुल गांधी 17 दिसंबर को जर्मनी की राजधानी बर्लिन में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वह सांसदों के साथ-साथ भारतीय प्रवासी समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे। वे 20 दिसंबर तक जर्मनी में रहेंगे।
अपने दौरे के दौरान Rahul Gandhi जर्मन सरकार के अधिकारियों से भी बातचीत करेंगे। माना जा रहा है कि इन बैठकों में वैश्विक मुद्दों और आपसी सहयोग से जुड़े विषयों पर चर्चा हो सकती है।
राहुल गांधी 17 दिसंबर को इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (IOC) के एक विशेष कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में यूरोप के अलग-अलग देशों से आए आईओसी के नेता मौजूद रहेंगे।
IOC का कहना है कि राहुल गांधी का यह दौरा Congress Party के वैश्विक संवाद को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने जुलाई से सितंबर के बीच लंदन, मलेशिया, ब्राजील और कोलंबिया की यात्रा की थी।
लगातार हो रहे इन विदेश दौरों से यह संकेत मिलता है कि वह अंतरराष्ट्रीय मंच (International Forum) पर भारत और पार्टी के विचारों को रखने पर खास ध्यान दे रहे हैं।




