Mutual Dispute in Makhmandro Market : रातू थाना क्षेत्र के मखमंद्रो बाजार (Makhmandro Market) में आपसी विवाद को लेकर चचेरे भाइयों के बीच खूनी संघर्ष हो गया।
सोमवार सुबह करीब नौ बजे मनोज तिग्गा और धीरज तिग्गा पर उनके ही चचेरे भाइयों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।
धूप सेंकते समय हुआ हमला
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मनोज तिग्गा और धीरज तिग्गा बाजार में बैठकर धूप का आनंद ले रहे थे। इसी दौरान महावीर तिग्गा अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वहां पहुंचा और अचानक दोनों पर हमला बोल दिया।
लाठी-डंडों से किए गए हमले में मनोज तिग्गा का सिर फट गया, जिससे वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े, जबकि धीरज तिग्गा को भी गंभीर चोटें आईं।
घायलों को रिम्स किया गया रेफर
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
दोनों पक्षों ने दर्ज कराई शिकायत
घटना को लेकर रातू थाना में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई गई है। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने भी थाने में अपनी शिकायत दी है। पुलिस की ओर से दूसरे पक्ष से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बातचीत नहीं हो सकी।
पुलिस जांच में जुटी
रातू पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और दोनों पक्षों के आरोपों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद मखमंद्रो बाजार इलाके में तनाव का माहौल देखा गया, हालांकि स्थिति अब नियंत्रण में बताई जा रही है।




