Stubborn Ink or Sweat Stain on Your Shirt?: अगर शर्ट पर जरा सा भी दाग लग जाए, तो घर में हंगामा मच जाता है। कई बार लोग White हो या Color Shirt खुद ही रगड़-रगड़ कर परेशान हो जाते हैं, लेकिन दाग जाने का नाम नहीं लेता।
मजबूरी में लोग बाजार से महंगे और केमिकल वाले प्रोडक्ट खरीद लाते हैं, जो न तो पूरी तरह असरदार होते हैं और न ही कपड़ों के लिए अच्छे।
इस लेख में हम आपको एक ऐसा घरेलू और सस्ता उपाय बता रहे हैं, जिससे Shirt पर लगे स्याही, पेन या पसीने के जिद्दी दाग आसानी से हटाए जा सकते हैं। खास बात यह है कि इसके लिए आपको सिर्फ करीब 100 रुपये की एक आम चीज चाहिए, जो लगभग हर घर में मिल जाती है।
दाग हटाने का रामबाण उपाय है प्याज

स्याही और पसीने के दाग हटाने के लिए प्याज बेहद कारगर माना जाता है। प्याज के रस (Onion Juice) में जब सिरका और नमक मिलाया जाता है, तो यह दागों पर तेजी से असर करता है। यह तरीका बिना किसी केमिकल के कपड़ों को साफ करता है और शर्ट को नुकसान भी नहीं पहुंचाता।
ध्यान रखने वाली बात यह है कि प्याज के टुकड़े सीधे शर्ट पर न रखें, क्योंकि इससे कपड़े पर प्याज का रंग चढ़ सकता है।
ऐसे करें प्याज से दाग साफ

सबसे पहले एक प्याज को कद्दूकस (Grate) कर लें और उसे एक कटोरे में रखें। इसके बाद कद्दूकस किए हुए प्याज को किसी साफ सूती कपड़े में बांधकर अच्छे से निचोड़ लें, ताकि सारा रस निकल जाए।
अब इस प्याज के रस में एक चम्मच सिरका और एक चम्मच नमक मिलाएं और अच्छी तरह घोल बना लें।
तैयार मिश्रण को शर्ट के दाग वाले हिस्से पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ें। कुछ मिनट बाद शर्ट को सादे पानी से अच्छी तरह धो लें। इसके बाद शर्ट को खुली और हवादार जगह पर सुखा दें।
कुछ ही देर में आप देखेंगे कि स्याही और पसीने के दाग काफी हद तक साफ हो चुके हैं और Shirt फिर से नई जैसी दिखने लगेगी।
इन बातों का जरूर रखें ध्यान
दाग को ज्यादा जोर से रगड़ने से बचें, क्योंकि इससे दाग फैल सकता है। घर पर बने इस घोल को पहले शर्ट के किसी छोटे और छिपे हुए हिस्से पर लगाकर जरूर जांच लें, ताकि रंग खराब न हो। दाग हटाते समय गर्म पानी का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे कुछ दाग और पक्के हो सकते हैं।
बिना केमिकल, बिना खर्च के साफ कपड़े
इस आसान घरेलू नुस्खे की मदद से आप पति की पसंदीदा शर्ट को बिना केमिकल और बिना ज्यादा खर्च के साफ कर सकती हैं। स्याही हो या पसीने का दाग, यह उपाय दोनों पर असरदार है और कपड़ों की उम्र भी बढ़ाता है।




