Mysterious Death of Woman : धनबाद के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में जामाडोबा को-ऑपरेटिव कॉलोनी (Jamadoba Co-operative Colony) निवासी मुख्तार सिंह के मकान में रह रही किरायदार ढुलू कुमारी उर्फ निशा (40) की रहस्यमय मौत का मामला सामने आया है।
सोमवार की रात महिला का शव उसके घर में मिला था, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी।
पोस्टमार्टम के बाद दामोदर घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
मंगलवार को जोड़ापोखर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद ढुलू कुमारी का अंतिम संस्कार दामोदर घाट पर किया गया। अंतिम विदाई के दौरान परिजनों और परिचितों की आंखें नम रहीं।
भाई के बयान पर यूडी केस दर्ज
मृतका के भाई रामथू महतो के बयान के आधार पर जोड़ापोखर पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है। जोड़ापोखर थानेदार उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि फिलहाल इसे अस्वाभाविक मौत का मामला मानते हुए जांच की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post Mortem Report) आने के बाद ही मौत के कारणों को लेकर स्थिति साफ हो पाएगी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।




