Latest Newsविदेशबांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर फिर उठे...

बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर फिर उठे सवाल

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

Hindu Youth Murdered in Bangladesh : बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।

ताजा मामला बांग्लादेश के फेनी जिले से सामने आया है, जहां एक हिंदू युवक की हत्या कर दी गई। यह घटना एक बार फिर अल्पसंख्यकों (Minorities) की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा करती है।

देर रात निकले युवक की अगली सुबह मिली लाश

फेनी जिले के दागनभुइयां इलाके में रहने वाले 28 वर्षीय शोमीर कुमार दास पेशे से ऑटो रिक्शा चालक थे। जानकारी के अनुसार, 11 जनवरी की रात करीब आठ बजे वे अपना ऑटो लेकर घर से निकले थे, लेकिन इसके बाद वे वापस नहीं लौटे।

परिजनों ने उनकी काफी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। अगले दिन तड़के करीब दो बजे उनका शव बरामद किया गया।

इस मामले में फेनी के पुलिस अधीक्षक Shafiqul Islam ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई।

हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है, हालांकि अभी तक न तो हत्या के कारणों का पता चल पाया है और न ही किसी संदिग्ध की पहचान हो सकी है।

BJP नेता का अंतरिम सरकार पर हमला

इस घटना के बाद भारत में राजनीतिक प्रतिक्रिया भी देखने को मिली है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता अमित मालवीय ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

उन्होंने कहा कि वहां अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं और सरकार इन्हें रोकने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है।

मालवीय ने आरोप लगाया कि सरकार न केवल पीड़ित परिवारों को कोई भरोसा नहीं दे रही, बल्कि कई बार इन घटनाओं को “मनगढ़ंत” बताकर खारिज कर देती है।

उन्होंने यह भी कहा कि हमलावरों ने शोमीर दास का ऑटो रिक्शा लूट लिया, जो उनकी रोजी-रोटी का एकमात्र साधन था।

पश्चिम बंगाल की राजनीति से भी जोड़ा मुद्दा

अमित मालवीय ने इस मुद्दे को भारत की राजनीति से भी जोड़ा। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि 2026 के चुनाव में उनकी सरकार दोबारा सत्ता में आती है, तो हिंदू बंगालियों की स्थिति सुधरने के बजाय और खराब हो सकती है।

कुल मिलाकर, यह घटना न सिर्फ बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है, बल्कि पूरे क्षेत्र में धार्मिक सहिष्णुता और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी गंभीर बहस को जन्म देती है।

spot_img

Latest articles

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के दही-चूड़ा भोज में शामिल हुए तेजप्रताप यादव

पटना : मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में मंगलवार को उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के...

दिल्ली से मिले सुराग के बाद जमशेदपुर में बड़ा सर्च ऑपरेशन, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

Major Search Operation in Jamshedpur : दिल्ली से गिरफ्तार किए गए एक अफगानी नागरिक...

ईरान से व्यापार पर अमेरिका की सख्ती, भारत समेत कई देशों पर पड़ सकता है असर

US Tightens Trade Restrictions with Iran : अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump ने वेनेजुएला...

खबरें और भी हैं...

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के दही-चूड़ा भोज में शामिल हुए तेजप्रताप यादव

पटना : मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में मंगलवार को उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के...

दिल्ली से मिले सुराग के बाद जमशेदपुर में बड़ा सर्च ऑपरेशन, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

Major Search Operation in Jamshedpur : दिल्ली से गिरफ्तार किए गए एक अफगानी नागरिक...