Rahul Gandhi’s statement in Support of Vijay : तमिलनाडु के दौरे पर गए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi ने तमिल सुपरस्टार Vijay के समर्थन में बयान देकर राज्य की राजनीति को नई दिशा दे दी है।
राहुल गांधी ने मंगलवार को Social Media Platform X पर पोस्ट साझा किया, जिसके बाद राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं।

राहुल गांधी का यह बयान ऐसे समय आया है, जब विजय की राजनीतिक पार्टी TVK तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारी कर रही है।
इस पोस्ट के बाद यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि कांग्रेस, सत्तारूढ़ DMK के साथ संबंध होने के बावजूद, आने वाले चुनाव में TVK के साथ भी तालमेल कर सकती है।
TVK के चुनावी मैदान में उतरने से बढ़ी सियासी चर्चा
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि विजय की लोकप्रियता का असर चुनावी राजनीति पर पड़ सकता है। ऐसे में Rahul Gandhi का समर्थन भरा बयान कांग्रेस के लिए भविष्य की रणनीति का संकेत माना जा रहा है।
हालांकि, कांग्रेस की ओर से किसी औपचारिक गठबंधन की घोषणा नहीं की गई है।
फिल्म ‘जन नायकन’ को लेकर केंद्र पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में विजय की फिल्म जन नायकन का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि केंद्र सरकार फिल्म को रोकने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने इसे तमिल संस्कृति पर हमला बताया और कहा कि प्रधानमंत्री Narendra Modi तमिल लोगों की आवाज को दबाने में सफल नहीं होंगे।
अदालत, सेंसर बोर्ड और राजनीति के बीच फंसी फिल्म
यह बयान उस समय आया है, जब फिल्म जन नायकन के निर्माता ने मद्रास हाई कोर्ट के एक अंतरिम आदेश को चुनौती देते हुए Supreme Court of India का रुख किया है।
इस मामले में Madras High Court, सेंसर बोर्ड और प्रशासन के बीच लगातार खींचतान चल रही है।
दिलचस्प बात यह है कि Rahul Gandhi ने यह बयान पोंगल के दिन दिया, जब वे नीलगिरि के गुडलूर में त्योहार मना रहे थे। इस मुद्दे पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री M. K. Stalin भी कह चुके हैं कि फिल्मों को राजनीतिक कारणों से निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए।
फिलहाल, जन नायकन का मामला तमिलनाडु में एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन चुका है और कांग्रेस फिल्म निर्माताओं के समर्थन में खुलकर सामने आती दिख रही है।




