New Hostels will be Built in Schools: झारखंड सरकार ने राज्य के छात्रों के लिए एक अहम कदम उठाया है। अब राज्य के 11 जिलों के 20 सरकारी स्कूलों में 100-100 बेड वाले छात्रावास बनाए जाएंगे।
इसका सीधा फायदा दूर-दराज और आदिवासी क्षेत्रों (Tribal Areas) के छात्रों को मिलेगा, जिन्हें पढ़ाई के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक रहने की जगह की जरूरत होती है।

इस योजना के तहत हर छात्रावास (Hostel) के निर्माण पर 2.71 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस तरह कुल 54.2 करोड़ रुपये से 20 छात्रावास तैयार होंगे।
इसके अलावा सरायकेला-खरसावां जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कुचई में भी छात्रावास का निर्माण किया जाएगा, जिस पर 6.53 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पूरे प्रोजेक्ट की कुल लागत करीब 61 करोड़ रुपये है।
किन जिलों और स्कूलों में बनेंगे छात्रावास
दुमका जिले में चार स्कूलों—गांड़ो, सतपहारी, बेनागोरिया और काठीकुंड के उच्च विद्यालय—में छात्रावास बनेंगे। पूर्वी सिंहभूम के गुड़ाबांदा और चाकुलिया प्रखंड के स्कूलों को भी इसमें शामिल किया गया है।
गढ़वा जिले के केचिनिया (PVTG छात्रों के लिए) और धुरकी प्रखंड में छात्रावास बनेंगे। गोड्डा जिले में अमलोफसिया, पोड़ैयाहाट और सुंदरपहाड़ी के स्कूलों को चुना गया है।
गुमला के विशुनपुर और घाघरा, साहेबगंज के मंडरो और पथना, लातेहार के बालुमाथ, पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा (पीवीटीजी के लिए), पलामू के चैनपुर, पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो और खूंटी के अड़की प्रखंड के स्कूलों में भी छात्रावास बनाए जाएंगे।
यह योजना पढ़ाई छोड़ने की समस्या को कम करेगी और छात्रों को आगे बढ़ने का बेहतर मौका देगी।




