Traffic Signals Ineffective in Ranchi : Ranchi की सड़कों पर इन दिनों ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) से ज्यादा प्रशासनिक लापरवाही नजर आ रही है।
शहर के कई प्रमुख चौक-चौराहों पर लगे Traffic Signal लंबे समय से खराब पड़े हुए हैं।

हालात ऐसे हैं कि वाहन चालकों को सिग्नल नहीं, बल्कि ट्रैफिक पुलिस के इशारों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। इससे न सिर्फ जाम की समस्या बढ़ रही है, बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी लगातार बना हुआ है।
मुख्य चौक-चौराहों पर वर्षों से खराब सिग्नल
शहर के मेन रोड राम मंदिर, कचहरी चौक, जयपाल सिंह मुंडा मैदान, किशोर गंज चौक और पुलिस कंट्रोल रूम जैसे अहम इलाकों में Traffic Signal काम नहीं कर रहे हैं। कई जगहों पर ये सिग्नल वर्षों से बंद हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिम्मेदार विभागों ने इस समस्या पर आंख मूंद रखी है। सिग्नल सिर्फ शोपीस बनकर रह गए हैं।
डेली मार्केट के सामने सिग्नल बना दिखावे की चीज
मेन रोड स्थित डेली मार्केट के सामने लगाया गया ट्रैफिक सिग्नल भी लंबे समय से खराब है।
लोगों के अनुसार, शुरुआत में कुछ दिनों तक लाल बत्ती जली, लेकिन इसके बाद न तो इसकी मरम्मत हुई और न ही इसे दोबारा चालू किया गया। अब यह सिग्नल केवल खंभे पर लटका एक बेकार उपकरण बनकर रह गया है।
हवा में झूलता सिग्नल, कभी भी हो सकता है हादसा
कचहरी रोड पर जयपाल सिंह मुंडा मैदान के सामने लगा ट्रैफिक सिग्नल पिछले करीब आठ महीनों से हवा में लटक रहा है। तेज हवा चलने पर यह सिग्नल झूलता रहता है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
हैरानी की बात यह है कि ठीक सामने उपायुक्त कार्यालय और नगर निगम का मुख्य कार्यालय मौजूद है, फिर भी किसी ने अब तक इसकी सुध नहीं ली।
संवेदनशील इलाकों में भी ट्रैफिक नियंत्रण ठप
सबसे गंभीर स्थिति कचहरी चौक और पुलिस कंट्रोल रूम जैसे अति-संवेदनशील इलाकों की है। यहां रेडियम रोड SSP आवास को जोड़ती है और पास में ट्रैफिक एसपी का कार्यालय भी है।
इसके बावजूद इन जगहों पर ट्रैफिक सिग्नल पूरी तरह बंद हैं। इससे तेज रफ्तार वाहनों के कारण रोजाना हादसों का खतरा बना रहता है।
स्मार्ट सिटी के जिम्मे रखरखाव, प्रयास जारी , ट्रैफिक एसपी
ट्रैफिक SP ने बताया कि शहर में ट्रैफिक सिग्नल स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत लगाए गए हैं और इनकी देखरेख भी स्मार्ट सिटी प्रबंधन की जिम्मेदारी है। जहां-जहां सिग्नल खराब हैं, वहां की जानकारी Smart City को दे दी गई है।
उन्होंने कहा कि खराब ट्रैफिक सिग्नलों की मरम्मत और उन्हें फिर से चालू करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।




