ED vs Jharkhand Police : झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय (ED) और राज्य पुलिस के बीच चल रहा विवाद अब अदालत तक पहुंच गया है।
रांची Police द्वारा ED कार्यालय में की गई छापेमारी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) में एक रिट याचिका दाखिल की है। इस याचिका में ईडी ने पूरे मामले की जांच CBI से कराने की मांग की है।

कल होगी हाईकोर्ट में सुनवाई
ED की ओर से दायर याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में कल सुनवाई तय की गई है। इस मामले को लेकर कानूनी गलियारों में काफी चर्चा है।
वजह यह है कि यह विवाद सीधे तौर पर एक केंद्रीय जांच एजेंसी और राज्य पुलिस के अधिकारों से जुड़ा हुआ है।
कैसे शुरू हुआ पूरा मामला
इस पूरे विवाद की शुरुआत पीएचईडी (PHED) के कर्मचारी संतोष कुमार की शिकायत से हुई।
संतोष ने आरोप लगाया कि रांची स्थित ED कार्यालय में पूछताछ के दौरान उसके साथ मारपीट की गई। उसने ED अधिकारियों पर दुर्व्यवहार और मानसिक प्रताड़ना जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
FIR और पुलिस की कार्रवाई
संतोष की शिकायत के आधार पर रांची के एयरपोर्ट थाना में एफआईआर दर्ज की गई।
इसके बाद गुरुवार सुबह रांची पुलिस की एक बड़ी टीम अचानक हिनू इलाके में स्थित ईडी कार्यालय पहुंची। पुलिस ने कई घंटों तक वहां जांच की और उस समय मौजूद अधिकारियों से पूछताछ भी की।
आगे की कार्रवाई
अब सभी की नजरें हाईकोर्ट की सुनवाई पर टिकी हैं। अदालत के फैसले से यह साफ होगा कि जांच किस दिशा में आगे बढ़ेगी और दोनों एजेंसियों के बीच यह टकराव किस मोड़ पर पहुंचेगा।




