A flood of faith at Sangam on Makar Sankranti : संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में 3 जनवरी से शुरू हुए माघ मेले में गुरुवार को मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली।
पवित्र स्नान के लिए सुबह से ही संगम तट पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। प्रशासन के अनुसार शाम चार बजे तक 91 लाख से अधिक श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके थे।

देर शाम तक यह संख्या एक करोड़ के पार जाने की संभावना जताई जा रही है।
प्रशासन अलर्ट, अधिकारी मैदान में तैनात
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए शासन और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारी ग्राउंड जीरो पर मौजूद हैं।
दोपहर दो बजे तक ही 72 लाख से ज्यादा श्रद्धालु संगम पहुंचकर स्नान कर चुके थे, जिससे मेले की भव्यता और आस्था का माहौल साफ नजर आया।
एक से डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान
मेला प्रशासन का अनुमान है कि मकर संक्रांति के दिन कुल एक से डेढ़ करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान करेंगे।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यातायात पुलिस और प्रयागराज कमिश्नरेट ने 13 जनवरी से 20 जनवरी तक विशेष ट्रैफिक डायवर्जन व्यवस्था लागू की है, ताकि आवागमन सुचारु रूप से हो सके।
देशभर से आए श्रद्धालु, व्यवस्थाओं की तारीफ
माघ मेले में देश के अलग-अलग राज्यों से लोग पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु योगी सरकार द्वारा किए गए इंतजामों की सराहना कर रहे हैं।
तेलंगाना से आए पेशे से अधिवक्ता नवी अपनी पत्नी और बेटी के साथ स्नान के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में इतना विकास नजर नहीं आता था, लेकिन योगी सरकार (Yogi Government) के बाद प्रदेश की तस्वीर काफी बदल गई है।




