ABVP Submitted a Memorandum: शहर में चल रहे कई कोचिंग संस्थान लगातार Coaching act का उल्लंघन कर रहे हैं। इसे लेकर Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP) रांची महानगर ने सख्त रुख अपनाया है।
शुक्रवार को ABVP के कार्यकर्ताओं ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर अवैध रूप से संचालित कोचिंग संस्थानों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की।

छात्रों की जान खतरे में
ABVP ने नगर प्रशासन को बताया कि लालपुर, हरमू और रातू रोड जैसे प्रमुख इलाकों में कई कोचिंग संस्थान बिना जरूरी सुरक्षा मानकों के चल रहे हैं। इन संस्थानों में न तो फायर सेफ्टी की व्यवस्था है और न ही आपात स्थिति के लिए इमरजेंसी गेट।
संकरी गलियों में चल रहे इन कोचिंग सेंटरों में हर दिन हजारों छात्र पढ़ाई करने आते हैं, जिससे उनकी सुरक्षा पर बड़ा खतरा बना हुआ है।
प्रशासन की उदासीनता पर सवाल
ABVP के महानगर मंत्री ने कहा कि शिक्षा के नाम पर कोचिंग संस्थान अब व्यापार का रूप ले चुके हैं।
नियमों के अनुसार हर कोचिंग संस्थान का पंजीकरण, Fire Audit, Parking और मूलभूत सुविधाएं अनिवार्य हैं, लेकिन नगर निगम के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
उन्होंने साफ कहा कि अगर एक सप्ताह के भीतर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो ABVP नगर निगम का घेराव करेगा।
ABVP की मुख्य मांगें
सभी कोचिंग संस्थानों का अनिवार्य पंजीकरण और फायर ऑडिट कराया जाए
क्षमता से अधिक छात्रों को बैठाने वाले संस्थानों पर कड़ी कार्रवाई और जुर्माना लगाया जाए
ट्रैफिक जाम की समस्या से बचने के लिए उचित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए
छात्रों का कहना है कि पढ़ाई के साथ-साथ उनकी सुरक्षा भी उतनी ही जरूरी है। ABVP ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन जल्द कदम उठाएगा, ताकि छात्रों को सुरक्षित माहौल मिल सके।




