Youth Became Heroes of Society: आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने रांची के धुर्वा इलाके से लापता हुए मासूम अंश और अंशिका को सुरक्षित ढूंढने में अहम भूमिका निभाने वाले युवाओं को सम्मानित किया।
यह सम्मान समारोह AJSU पार्टी के केंद्रीय कार्यालय, रांची में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य उन युवाओं का हौसला बढ़ाना था, जिन्होंने इंसानियत और जिम्मेदारी का बेहतरीन उदाहरण पेश किया।

युवाओं की भूमिका को सराहा
सम्मान समारोह के दौरान सुदेश महतो (Sudesh Mahato) ने कहा कि समाज में बदलाव लाने का काम ऐसे ही जागरूक और संवेदनशील लोग करते हैं।
जिन युवाओं ने बच्चों की तलाश में पूरी मेहनत और ईमानदारी से काम किया, वे सच में तारीफ के काबिल हैं। उन्होंने कहा कि इन युवाओं ने न सिर्फ परिवार की मदद की, बल्कि पूरे समाज को राहत दी।
साहस और मानवता की मिसाल
महतो ने युवाओं के साहस, जिम्मेदारी और मानवता की भावना की खुले दिल से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयासों से पुलिस प्रशासन को भी सहयोग मिलता है।
साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि पुलिस को भी ऐसे सामाजिक योद्धाओं का सम्मान और सहयोग करना चाहिए।
परिवार के लिए राहत की खबर
बच्चों की सुरक्षित वापसी को लेकर सुदेश महतो ने बच्चों के परिवार के प्रति संवेदना जताई और कहा कि यह पूरे समाज के लिए राहत की बात है।
उन्होंने राज्य सरकार से अपील की कि लापता बच्चों के मामलों में तेजी से कार्रवाई हो और बेहतर तालमेल बनाया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
इन युवाओं को मिला सम्मान
इस मौके पर डब्लू साहू, सचिन प्रजापति, सन्नी नायक, सुनील प्रजापति, अंशु दांगी, राकेश दत्ता, भानु मुखिया, दिवाकर नायक, महादेव जायसवाल सहित पूरी टीम को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
कई नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद
कार्यक्रम में आजसू पार्टी के महासचिव संजय मेहता, केंद्रीय सदस्य डॉ. रोहित महतो, रांची जिला उपाध्यक्ष डॉ. अमित साहू, रांची जिला बुद्धिजीवी संघ के अध्यक्ष मो. सज्जाद, केंद्रीय मीडिया संयोजक परवाज खान सहित कई नेता, युवा कार्यकर्ता और छात्र प्रतिनिधि मौजूद रहे।




