Woman’s Murder Solved: जिले के जराइकेला थाना (Jaraikela Police Station) क्षेत्र में 15 जनवरी को एक महिला का शव मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी जॉनसन कुंडलना को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।
पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि महिला की हत्या की गई थी।

मृतका की पहचान 51 वर्षीय तुलसी माहली के रूप में हुई है, जो सागजुड़ी गांव के छोटा सागजुड़ी टोले की रहने वाली थीं। उनका शव गांव के पास पुलिया के नीचे से बरामद किया गया था।
चुनौटी से मिला अहम सुराग
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान घटनास्थल से आरोपी की खैनी का डिब्बा और गले की माला मिली थी। इन्हीं सुरागों के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंच सकी।
पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने बताई पूरी घटना
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने बताया कि 15 जनवरी को उसने अपने रिश्ते की सास तुलसी माहली के साथ पहले शराब पी थी।

इसके बाद नशे की हालत में वह महिला को नाले के पास झाड़ियों में ले गया। इसी दौरान महिला के सिर में चोट लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आरोपी ने घायल महिला को झाड़ियों में ही घसीटकर ले गया।
विरोध करने पर की हत्या
आरोपी ने बताया कि जब महिला ने गलत हरकत का विरोध किया, तो उसने गला दबाकर उसकी हत्या (Murder) कर दी। इसके बाद शव को पुलिया के नीचे फेंक दिया गया, ताकि किसी को शक न हो।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
मामले की जांच पूरी कर आरोपपत्र दाखिल करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस ने कहा कि दोषी को सख्त सजा दिलाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।




