MLA demands Their Transfer: सिसई के विधायक अमित महतो ने झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) में कार्यरत कुछ कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उनका कहना है कि सिसई क्षेत्र में पदस्थापित कई JSLPS कर्मी अपने विभागीय दायित्वों से हटकर एक खास राजनीतिक दल के समर्थन में सक्रिय रहे।

इस संबंध में विधायक ने रांची के उपायुक्त (डीसी) को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।
चुनाव के दौरान सक्रियता का आरोप
विधायक के अनुसार, Jharkhand Assembly आम चुनाव 2024 के समय JSLPS के कुछ कर्मी अपनी जिम्मेदारियों को छोड़कर एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ता की तरह काम करते दिखे।
इससे न केवल प्रशासनिक मर्यादाओं का उल्लंघन हुआ, बल्कि आम जनता के बीच निष्पक्षता पर भी सवाल खड़े हुए।
तबादले की लिखित मांग
विधायक अमित महतो ने रांची DC से मांग की है कि सिसई में पदस्थापित 41 JSLPS कर्मियों को तत्काल अन्य स्थानों पर स्थानांतरित किया जाए।

साथ ही, जो कर्मी वर्तमान में अन्य जगहों पर पदस्थापित हैं, उन्हें सिसई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अनगड़ा, सिसई, राहे और सोनाहातु प्रखंडों में शीघ्र पदस्थापित किया जाए, ताकि कामकाज में संतुलन बना रहे।
समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच, फिर भी शिकायत
जानकारी के मुताबिक, JSLPS कर्मियों की पहुंच समाज के अंतिम व्यक्ति तक होती है।
इसके बावजूद आरोप है कि कुछ कर्मियों ने अपने पद का दुरुपयोग कर आम लोगों को एक विशेष राजनीतिक दल का अनुयायी बनने के लिए प्रेरित किया। यह व्यवहार प्रशासनिक नियमों के खिलाफ बताया गया है।
लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनाती बनी कारण
विधायक ने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि लंबे समय से एक ही स्थान पर पदस्थापित रहने के कारण इन कर्मियों की राजनीतिक निष्पक्षता प्रभावित हुई है।
उनकी प्रतिबद्धता एक दल विशेष के प्रति बढ़ गई, जो प्रशासनिक व्यवस्था के अनुरूप नहीं है।
निष्पक्ष प्रशासन की मांग
इस पूरे मामले में विधायक ने निष्पक्ष प्रशासन और नियमों के पालन पर जोर दिया है। उनका कहना है कि समय पर तबादले और सख्त निगरानी से ही सरकारी योजनाओं का सही लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा सकता है।




