रामगढ़: रामगढ़ स्थित बिहार फाउंड्री एंड कास्टिंग्स लिमिटेड (बीएफसीएल) परिसर में सोमवार को गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (जीएफ) अनंत शंकर सेठ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण कर उपस्थित लोगों को संबोधित किया।
राष्ट्र निर्माण में बीएफसीएल की भूमिका पर जोर
अपने संबोधन में अनंत शंकर सेठ ने कहा कि बीएफसीएल लगातार राष्ट्र की प्रगति में योगदान दे रहा है। उन्होंने बताया कि कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और समर्पण से ही किसी भी संस्था की पहचान बनती है। कर्मचारियों की मेहनत और ईमानदारी से ही संगठन आगे बढ़ता है।

आईएस और टेक्नो प्लांट की परेड रही खास
कार्यक्रम के दौरान आईएस और टेक्नो प्लांट की परेड लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। आईएस प्लांट की परेड का नेतृत्व नवीन कुमार ने किया, जबकि टेक्नो प्लांट की कमान जयदीप पांडेय के हाथों में रही। दोनों परेड ने अनुशासन और टीमवर्क का शानदार उदाहरण पेश किया।
उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिला सम्मान
इस मौके पर ड्यूटी के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों को सम्मानित किया गया। इससे कर्मचारियों में उत्साह और जिम्मेदारी की भावना देखने को मिली।
वरिष्ठ अधिकारियों की रही उपस्थिति
समारोह में सीनियर जीएम जितेंद्र द्विवेदी, डीजीएम आभास लुहारवाल, सीनियर जीएम राकेश गुप्ता सहित कंपनी के कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर राम प्रसाद यादव ने किया।
गणतंत्र दिवस का यह आयोजन देशभक्ति, अनुशासन और एकजुटता का संदेश देता नजर आया, जिससे पूरे परिसर में सकारात्मक माहौल बना रहा।





