चतरा में पांच उग्रवादी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे, हथियार भी बरामद

0
121
Advertisement

चतरा: चतरा पुलिस ने टीएसपीसी और पीएलएफआई के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार उग्रवादियों में विनोद यादव विपिन गंझु, पप्पू कुमार, प्रसाद गंझु और विजय गंझु शामिल है।

एसडीपीओ चतरा अविनाश कुमार ने मंगलवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ठेकेदारों और व्यवसायियों से फोन पर डरा-धमकाकर लेवी वसूल कर बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में जुटे थे।

टीएसपीसी के तीन व पीएलएफआई के दो उग्रवादियों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।

एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित हंटरगंज थाना पुलिस की टीम ने कोसमाही सागा पहाड़ी के समीप से इन सभी को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने इनके पास से दो अमेरिकन मेड पिस्टल, .303 बोर का पुलिस से लूटी गई रायफल, तीन पिस्टल मैग्जीन, 32 जिंदा कारतूस, तीन मोटरसाईकिल, विभिन्न कंपनियों का छह मोबाईल, लेवी मांगने में प्रयुक्त विभिन्न कंपनियों का 16 सिमकार्ड व लेवी का तीन हजार रुपया नकद भी बरामद किए गए हैं।