Homeझारखंडममता देवी ने एसपी से कहा- लीपापोती बर्दाश्त नहीं, बंद हो अवैध...

ममता देवी ने एसपी से कहा- लीपापोती बर्दाश्त नहीं, बंद हो अवैध कारोबार

spot_img
spot_img
spot_img

रामगढ़: रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार के खिलाफ विधायक ममता देवी ने एक बार फिर अग उगला है। गुरुवार को उन्होंने मीडिया में एक बयान जारी कर कहा कि जिले में अवैध कारोबार को लेकर एसपी प्रभात कुमार के द्वारा सिर्फ लीपापोती की जा रही है।

लेकिन लेकिन इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पुलिस कप्तान तत्काल अवैध कारोबार को बंद कराएं। विधायक ममता देवी ने पुलिस प्रशासन पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसी सूचनाएं लगातार मिल रही है कि जिले में कई तरह के अवैध कारोबार चल रहा है जिसमें पुलिस की मिलीभगत रही है।

क्षेत्र भ्रमण के दौरान लगातार शिकायतें मिलती रही है कि रामगढ़ जिले में कोयला, लोहा, पत्थर, बालू के अवैध कारोबार का संचालन हो रहा है।

जिले में अवैध रूप से रेलवे साइडिंग ,पत्थर क्रेशर, कबाड़ी रात के अंधेरे में रामगढ़ एवं सांडी के कल कारखानों में अवैध गाड़ियों को घुसा रहे है। अवैध कोयले के बल पर जिले में सैकड़ों ईट भट्ठे चल रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कई थानों में पुलिस द्वारा आम लोगों को परेशान किया जा रहा है।

निर्दोष लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। अब ऐसी शिकायतों को बर्दाश्त करना असंभव है। यहाँ तक कि जनप्रतिनिधियों के साथ भी दुर्व्यवहार की शिकायतें आ रही है, जो अस्वीकार्य हैं।

हाल ही में पुलिस महानिदेशक ने लोगों और जनप्रतिनिधियों से प्रोटोकॉल को पालन करते हुए सम्मान करने का निर्देश जारी किया है।

लेकिन जिले में पुलिसिया आतंक के कारण लोग लगातार आवाज उठाते रहे है। थाने में लोगों का जाना और बात करना मुश्किल हो गया है।

जांच के नाम पर की जा रही लीपापोती

विधायक ने कहा कि अभी हाल के दिनों में कुज्जू पुलिस के द्वारा कोयला लदे 7 गाड़ियों को जप्त कर छोड़ दिया था। इसपर अबतक क्या कार्रवाई हुई है लोगों के बीच कोई जानकारी नहीं दी गई है।

इस मामले में जो जांच चल रही है उसे सिर्फ लीपापोती ही कहेंगे। उन्होंने कहा कि यह जांच कुछ घंटों में समाप्त होनी चाहिए थी। लेकिन इसके लिए कई दिन लगाए जा रहे हैं।

जिले के अंदर कई कल कारखाने चल रहे हैं। उन कारखानों में अवैध कागजातों के बल पर कोयला, लोहा, आयरन ओर ,स्क्रैप खपाया जा रहा है। ऐसी चर्चा है कि बदले में प्रति माह मोटी रकम कारखानों के मालिकों से पुलिस के द्वारा वसूल किया जाता है।

जिले के अंदर सीसीएल के क्षेत्र में जितने भी लोकल सेल चल रहे हैं, सभी में पुलिस की संलिप्तता का संदेह है। इसीलिए लोग हाई पावर कमिटी, तो कोई विस्थापन कमेटी और कई कमेटियों के नाम पर पुलिस की संलिप्तता से गरीबों की मजदूरी को बंदरबांट किया जा रहा है।

राज्य सरकार से लगातार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसीलिए जिले के पुलिस पदाधिकारियों के मनोबल बढ़ा हुआ है।

विधायक ने कहा अगर जिले में अवैध कोयले के कारोबार बंद है, तो लगातार अवैध खदानों में लोगों की मरने की शिकायत रजरप्पा से लेकर लईयो तक क्यों मिल रही है ? पुलिस की संलिप्तता के चलते जिले में माफियाओं का राज कायम होता दिख रहा है।

विधि व्यवस्था चौपट हो चुकी है। दिनदहाड़े गोलियां चलाई जा रही है। निर्दोष मारे जा रहे हैं । लेकिन इसे रोक पाना जिला पुलिस के बस में नहीं है।

अगर समय रहते जिले के तमाम अवैध कारोबार पर रोक नहीं लगाई जाती है तो हम सड़कों पर उतरेंगे।

अवैध कारोबार को रोकने एवं उसमे शामिल पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने, चरमराती विधि व्यवस्था एवं पुलिसिया आतंक के खिलाफ जल्द ही जन आंदोलन किया जाएगा।

spot_img

Latest articles

NIA ने पकड़ा उमर मोहम्मद का साथी, बड़ा नेटवर्क होगा बेनकाब!

Delhi Blast: लाल किला आतंकी हमले की जांच में NIA को बड़ी कामयाबी मिली...

शहर के कई इलाकों में शाम होते ही लग जाता है नशेड़ियों का अड्डा, CM और DGP से शिकायत

Ranchi Crime News: राजधानी रांची के कई इलाकों में शाम ढलते ही नशेड़ियों का...

22 नवंबर को हटिया–टाटा एक्सप्रेस रहेगी रद्द, कई ट्रेनें घंटों लेट चलेंगी

Railway Alert!: दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में विकास संबंधी काम के लिए...

अरगोड़ा फ्लाइओवर का DPR तैयार, राउंड शेप में बनेगा, चारों दिशाओं को जोड़ेगा

Ranchi Argora Flyover: राजधानी रांची के सबसे व्यस्त अरगोड़ा चौक पर ट्रैफिक जाम से...

खबरें और भी हैं...

NIA ने पकड़ा उमर मोहम्मद का साथी, बड़ा नेटवर्क होगा बेनकाब!

Delhi Blast: लाल किला आतंकी हमले की जांच में NIA को बड़ी कामयाबी मिली...

शहर के कई इलाकों में शाम होते ही लग जाता है नशेड़ियों का अड्डा, CM और DGP से शिकायत

Ranchi Crime News: राजधानी रांची के कई इलाकों में शाम ढलते ही नशेड़ियों का...

22 नवंबर को हटिया–टाटा एक्सप्रेस रहेगी रद्द, कई ट्रेनें घंटों लेट चलेंगी

Railway Alert!: दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में विकास संबंधी काम के लिए...