Homeझारखंडपारा शिक्षकों के लिए प्रारूप का खाका तैयार, विशेषज्ञ करेंगे मंथन, लगेगी...

पारा शिक्षकों के लिए प्रारूप का खाका तैयार, विशेषज्ञ करेंगे मंथन, लगेगी अंतिम मुहर

Published on

spot_img

न्यूज़ अरोमा रांची: झारखंड के 65 हजार पारा शिक्षकों की मांगों और समस्याओं के मुद्दों पर अंतिम मुहर लगने जा रही है। वेतनमान और सेवा शर्त नियमावली के लिए बनी कमेटी इसका प्रारूप सोमवार यानी आज शिक्षा सचिव को सौंपेगी।

इसपर झारखंड सरकार को अंतिम निर्णय लेना है। मिली जानकारी के अनुसार इस प्रारूप को पारा शिक्षकों को दिया जाएगा ताकि वह भी इसका अच्छे से इसका अध्ययन कर सकें। जल्द ही पारा शिक्षकों को ये प्रारूप दे दिया जायेगा।

लंबे समय से स्थायीकरण व वेतनमान की मांग को लेकर आंदोलनरत रहे राज्य के 65 हजार पारा शिक्षकों के मामले को लेकर राज्य सरकार भी गंभीर है और आज ही इसे दोपहर बाद शिक्षा सचिव को सौंपा जाएगा।

जी हां शिक्षा सचिव की ओर से गठित कमेटी ने बिहार के नियोजित शिक्षकों के समान झारखंड के पारा शिक्षकों के लिए प्रारूप का खाका तैयार कर लिया है।

सोमवार को इस पर बैठक कर इसे अंतिम रूप दिया जाएगा और दोपहर बाद शिक्षा सचिव को सौंपा जाएगा।

शिक्षा सचिव बिहार के नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्त से उस का तुलनात्मक अध्ययन करते हुए इसकी समीक्षा करेंगे और अपनी आपत्ति और उसके निराकरण का सुझाव देंगे।

विभागीय सचिव की अनुशंसा के अनुसार 26 अगस्त तक यह कमेटी प्रारूप को अंतिम रूप दे देगी और इसे शिक्षा विभाग को सौंप दिया जाएगा।

इस मामले को लेकर मंत्री ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की अध्यक्षता में समिति का गठन कर एक सप्ताह के अन्दर राज्य के पारा शिक्षकों के लिए वेतनमान आधारित समतुल्य सेवा शर्तों को दिशा निदेश के अनुरूप तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया था।

65 हजार पारा शिक्षकों की मांगों पर विचार करने को सरकार ने समिति का किया गठन

पहला प्रारूप 23 अगस्त को अवलोकन एवं समीक्षा हेतु प्रस्तुत करना था। इसके बाद विभागीय सुझाव प्राप्त कर इसे निर्धारित समय सीमा के अन्दर अंतिम रूप से तैयार कर समर्पित करने का आदेश दिया गया है।

इसमें विभागीय सचिव का अनुमोदन प्राप्त होगा। बता दें कि पारा शिक्षकों के वेतनमान आधारित मानदेय/समतुल्य मानदेय एवं सेवा शर्त का निर्माण बिहार पंचायत एवं प्रखण्ड शिक्षक के सेवा शर्त नियमावली के राज्य के अनुरूप किया जाता है।

समिति का यह है दायित्व 

उल्लेखनीय है कि झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो अध्यक्षता वाली कमेटी ने 18 अगस्त को बैठक में बिहार की तर्ज पर नियमावली गठित करने पर सहमति प्रदान की है। राज्य में समग्र शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत 65 हजार पारा शिक्षकों के लिए नियमावली तैयार होगी।

समिति का यह दायित्व होगा कि वह एक सप्ताह के अंदर पारा शिक्षकों के लिए वेतनमान आधारित संपूर्ण मानदेय एवं सेवा शर्तों के लिए बिहार की तर्ज पर नियमावली तैयार कर प्रस्तुत करेगी।

पहले प्रारूप 23 अगस्त को शिक्षा सचिव के अवलोकन एवं समीक्षा के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद विभागीय सुझाव और निर्देश प्राप्त कर इसे निर्धारित समय सीमा के अंदर अंतिम रूप से तैयार कर किया जाएगा।

झारखंड में पारा शिक्षक होंगे स्थायी, मिलेगा वेतनमान 

बिहार के शिक्षा मित्र की तर्ज पर स्थायीकरण के लिए झारखंड के पारा शिक्षकों का आकलन किया जाएगा, जिसके लिए होनी वाली परीक्षा को सीमित आकलन परीक्षा कहा जाएगा। जो पारा शिक्षक इस परीक्षा को पास करेंगे, उन्हें स्थायी किया जाएगा। इसके लिए पारा शिक्षकों को तीन अवसर दिए जाएंगे।

इससे पहले विधि विभाग से शिक्षा विभाग ने सुझाव मांगा था।इसमें विधि विभाग की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा लेने का सुझाव दिया गया था, जिसका पारा शिक्षकों ने विरोध जताया था।

जिसके बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा नहीं लेने का निर्णय लिया गया बल्कि बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी पारा शिक्षकों के स्थायीकरण व वेतनमान के लिए सीमित आकलन परीक्षा लेने का फैसला हुआ।

बैठक में हुए फैसले के मताबिक एक हफ्ते में नियमावली का प्रारूप तैयार होगा। पारा शिक्षकों के संघ को भी नियमावली का प्रारूप दिया जाएगा, अगर कोई आपत्ति या सुझाव हो, तो वे दर्ज करा सकते हैं।

शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के मुताबिक पारा शिक्षकों के लिए पैसे की कोई कमी नहीं होगी सरकार पारा शिक्षकों को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है।

ये है समिति

विभागीय सचिव के निर्देशानुसार राज्य परियोजना निदेशक, झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद रांची की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है।

इसमें प्रदीप कुमार चौबे, उप निदेशक, प्राथमिक शिक्षा निदेशालय, रांची- सदस्य, जयन्त कुमार मिश्र, प्रशासी पदाधिकारी, झा.शि.प.प., रांची- सदस्य, अरविन्द कुमार सिंह, अवर सचिव, प्राथमिक शिक्षा निदेशालय, रांची सदस्य व ममता एलिजाबेथ लकड़ा, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, झा.शि.प.प., रांची शामिल हैं।

CM की अध्यक्षता में होगी कैबिनेट की बैठक, होना है बड़ा फैसला

बता दें कि झारखंड कैबिनेट की बैठक मंगलवार को होगी। 24 अगस्त को 4 बजे से बैठक प्रस्तावित है।

इसमें उद्योग विभाग और कार्मिक के कुछ महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विचार होगा।

वहीं, सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में पारा शिक्षकों के स्थायीकरण, कोरोना महामारी की तीसरी लहर को लेकर उपाय आदि मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

spot_img

Latest articles

इरफान अंसारी ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के दिए निर्देश

Chaibasa News: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने गुरुवार को चाईबासा जिले...

झारखंड में मोंथा तूफान का असर, बारिश से बढ़ी ठंड, कई जिलों में येलो अलर्ट जारी

Cyclonic Storm Montha: चक्रवाती तूफान मोंथा के प्रभाव से झारखंड के विभिन्न जिलों में...

छात्रा ने स्वर्णरेखा नदी में लगाई छलांग, मछुआरों ने बचाई जान

Jamshedpur News: सोनारी थाना क्षेत्र के निर्मल नगर में गुरुवार सुबह कस्तूरबा गांधी आवासीय...

मर्डर केस में तीन शूटर गिरफ्तार

Jamshedpur Crime News: रत्ननगर रोड हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन शातिर अपराधी...

खबरें और भी हैं...

इरफान अंसारी ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के दिए निर्देश

Chaibasa News: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने गुरुवार को चाईबासा जिले...

झारखंड में मोंथा तूफान का असर, बारिश से बढ़ी ठंड, कई जिलों में येलो अलर्ट जारी

Cyclonic Storm Montha: चक्रवाती तूफान मोंथा के प्रभाव से झारखंड के विभिन्न जिलों में...

छात्रा ने स्वर्णरेखा नदी में लगाई छलांग, मछुआरों ने बचाई जान

Jamshedpur News: सोनारी थाना क्षेत्र के निर्मल नगर में गुरुवार सुबह कस्तूरबा गांधी आवासीय...