Ranchi News: बुधवार को रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र में हिनू के इंदिरा पैलेस मोड़ पर टेंडर हार्ट स्कूल की बस का ब्रेक अचानक फेल हो गया। बस में करीब 30 बच्चे सवार थे, जो साकेत नगर की ओर जा रहे थे। ब्रेक फेल होने से अफरा-तफरी मच गई, लेकिन ड्राइवर और सह-चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।
सह-चालक की समझदारी से रुकी बस
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ब्रेक फेल होने पर ड्राइवर और सह-चालक ने लोगों को रास्ते से हटने के लिए चिल्लाकर आगाह किया। बस की स्पीड कम होने का फायदा उठाते हुए सह-चालक ने बस से कूदकर टायरों के सामने पत्थर अड़ा दिए, जिससे बस रुक गई। इस दौरान एक स्कूटी चालक और एक पैदल यात्री को मामूली चोटें आईं।
बच्चे डरे, लेकिन सुरक्षित
बस में सवार बच्चे डर गए थे, लेकिन सभी सुरक्षित रहे। बस रुकने के बाद बच्चे पैदल अपने घरों की ओर चले गए। हादसे के कारण बस साकेत नगर मोड़ और हिनू मेन रोड के बीच खराब होकर रुक गई, जिससे एक घंटे से अधिक समय तक ट्रैफिक जाम रहा।
ट्रैफिक पुलिस ने संभाला मोर्चा
हिनू चौक से साकेत नगर जाने वाले रास्ते पर लोगों को भारी परेशानी हुई। ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों को वैकल्पिक रास्तों से डायवर्ट किया। मैकेनिक ने एक घंटे की मशक्कत के बाद बस को ठीक कर हटाया, जिसके बाद ट्रैफिक सामान्य हुआ।