Koderma news: कोडरमा जिले के कोडरमा-गिरिडीह रेलखंड पर कोडरमा टाउन स्टेशन के पास रविवार को एक दुखद हादसा हुआ। अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से 32 वर्षीय शंकर दास की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कोडरमा थाना क्षेत्र के बदडीहा गांव निवासी शंकर दास के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, शंकर रविवार दोपहर करीब 1 बजे बिना कुछ बताए घर से निकल गया था।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वह कोडरमा बाजार से अपने घर लौट रहा था और शराब के नशे में पूरी तरह धुत्त था। कोडरमा-गिरिडीह रेल लाइन के पास पहुंचने पर वहां मौजूद लोगों ने उसे रेलवे ट्रैक पार करने की बजाय पुल के नीचे से जाने की सलाह दी।
लेकिन, शंकर ने किसी की बात नहीं मानी और ट्रैक पार करने लगा। इसी दौरान कोडरमा जंक्शन से गिरिडीह की ओर जा रही एक मालगाड़ी की चपेट में वह आ गया। हादसे में उसका एक पैर कट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और कोडरमा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।