Dhanbad Road Accident: धनबाद के झरिया स्थित जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा को-ऑपरेटिव कॉलोनी के पास रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ।
25 साल का युवक हीरा पंडित तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसकी हालत गंभीर होने पर उसे बड़े अस्पताल रेफर कर दिया गया।
तेज रफ्तार हाइवा ने मारी टक्कर, ड्राइवर को लोगों ने पकड़ा
हादसा तब हुआ जब हीरा पंडित सड़क से गुजर रहा था। उसी समय तेज रफ्तार हाइवा ने उसे टक्कर मार दी। टना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने हाइवा को रोक लिया और चालक को पकड़कर बंदी बना लिया।
लोगों की मांग थी कि घायल युवक का बेहतर इलाज कराया जाए और परिवार को उचित मुआवजा मिले। सूचना मिलने पर जोड़ापोखर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने हाइवा चालक को हिरासत में लेने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों के कड़े विरोध के कारण उसे वहीं छोड़ना पड़ा।




