Ranchi News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के प्रांत मंत्री मनोज सोरेन के नेतृत्व में मंगलवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति, नियमित सत्र संचालन, छात्र संघ चुनाव कराने सहित उच्च शिक्षा से जुड़ी कई मांगें शामिल थीं।
मनोज सोरेन ने कहा कि झारखंड के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी है, जिससे छात्रों को पढ़ाई में दिक्कत हो रही है। उन्होंने बताया कि सत्र समय पर पूर्ण नहीं हो रहे, जिसका असर छात्रों के भविष्य पर पड़ रहा है। यह स्थिति उच्च शिक्षा में युवाओं की भागीदारी को कम कर रही है, जो चिंताजनक है।
सोरेन ने जोर देकर कहा कि 2019 के बाद झारखंड में किसी भी विश्वविद्यालय या महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव नहीं हुए। उन्होंने इसे लोकतंत्र की पहली सीढ़ी बताते हुए कहा कि छात्र संघ चुनाव छात्रों को अपने हक के लिए आवाज उठाने और प्रतिनिधि चुनने का अवसर देता है। उन्होंने सरकार से जल्द चुनाव कराने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल में ABVP की प्रदेश अध्यक्ष मौसमी पॉल, बिहार-झारखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ला, झारखंड प्रांत के संगठन मंत्री नीलेश कटारे सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे। ABVP ने उच्च शिक्षा में सुधार और छात्रों के हितों की रक्षा के लिए त्वरित कार्रवाई की मांग की है।