Ranchi School U-Dias Data: रांची के 162 स्कूलों और इंटर कॉलेजों का यू-डायस कोड रद्द हो सकता है, क्योंकि इन्होंने U-Dias Plus में विद्यार्थियों के डाटा अपडेशन का काम पूरा नहीं किया।
इनमें कई बड़े निजी स्कूल और अल्पसंख्यक इंटर कॉलेज शामिल हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी को शोकॉज नोटिस जारी कर 24 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा है कि डाटा प्रोग्रेशन समय पर क्यों नहीं हुआ।
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, भारत सरकार के निर्देशानुसार, सभी स्कूलों को 15 जून तक यू-डायस प्लस में स्टूडेंट्स का डाटा अपडेट करना था, लेकिन कई स्कूलों ने यह काम शुरू भी नहीं किया।
विभाग ने पहले ही इस संबंध में पत्र जारी किए थे, मगर अनुपालन नहीं हुआ, जिसे विभागीय आदेश की अवहेलना माना जा रहा है।
विभाग का सख्त रुख
नोटिस में कहा गया है कि अगर स्कूल-कॉलेज स्पष्टीकरण नहीं देते, तो उनका यू-डायस कोड रद्द करने पर विचार होगा। सभी को 17 जून, शाम 5 बजे तक विशेष दूत के जरिए स्पष्टीकरण जमा करने का निर्देश है। समय-सीमा में जवाब न देने पर विभाग कार्रवाई के लिए स्वतंत्र होगा।
प्रमुख स्कूलों-कॉलेजों की स्थिति
विभाग ने लंबित छात्रों की संख्या के साथ कुछ प्रमुख स्कूलों की लिस्ट जारी की:
- डीएवी पब्लिक स्कूल, हेहल: 4967 छात्र
- कैरलि स्कूल, सेक्टर-2, धुर्वा: 4532 छात्र
- संत अन्ना इंटर कॉलेज: 3615 छात्र
- डीएवी कपिलदेव, कडरू: 3465 छात्र
- डीएवी पुंदाग: 2268 छात्र
- सेक्रेड हार्ट स्कूल: 2215 छात्र
- सेंट जॉन्स इंटर कॉलेज: 1918 छात्र
- गोस्सनर कॉलेज: 1592 छात्र
- सिल्ली इंटर कॉलेज: 1560 छात्र
- संत अन्ना इंटर कॉलेज, मांडर: 1394 छात्र
- कार्मेल स्कूल: 1377 छात्र
- रवींद्रनाथ टैगोर कॉलेज: 1286 छात्र
- सेंट पॉल्स कॉलेज: 1180 छात्र
- फिरायालाल पब्लिक स्कूल: 1050 छात्र