झारखंड हाई कोर्ट से अधिवक्ता राजीव कुमार को मिली जमानत

News Alert

रांची: Jharkhand High Court (झारखंड हाई कोर्ट) के न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी की कोर्ट ने बुधवार को कोलकाता कैश कांड (Kolkata Cash Scandal) में पकड़े गए झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार (Advocate rajeev kumar) को जमानत दे दी है।

11 अक्टूबर को अधिवक्ता राजीव कुमार ने अपने वकील के माध्यम से हाई कोर्ट में नियमित जमानत याचिका दाखिल की है।

राजीव कुमार ने High Court से बेल देने की गुहार लगाई थी

एक अक्टूबर को रांची ED की विशेष कोर्ट ने उन्हें बेल देने से इंकार करते हुए बेल पिटीशन खारिज (Bail Petition dismissed) कर दी थी।

निचली अदालत से राहत नहीं मिलने के बाद राजीव कुमार ने High Court से बेल देने की गुहार लगाई थी।

x