कोरोना के बाद अब पटना में डेंगू का कहर

NEWS AROMA
#image_title

पटना: कोरोना का कहर अभी खत्म भी नहीं हुआ है कि राजधानी पटना में डेंगू ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है।

राज्य में अबतक डेंगू के 275 मामले सामने आए हैं, इसमें 205 केस केवल पटना के हैं।

पटना का कंकड़बाग और रामकृष्ण नगर ऐसे मोहल्ले हैं , जहां डेंगू के मामले सबसे अधिक हैं। वर्ष 2019 में भी यहां पर सबसे अधिक डेंगू के मामले सामने आए थे। पटना में जल जमाव के कारण भी डेंगू के मामले अधिक हैं।

कई ऐसी कॉलोनियां हैं जहां जल निकासी को लेकर कोई प्लानिंग ही नहीं है। इस कारण से भी डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं।

जल-जमाव के कारण डेंगू का बढ़ा प्रकोप

पटना में डेंगू के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं। डॉक्टर अतुलिका प्रकाश का कहना है कि यहां सीवरेज से लेकर साफ सफाई का मामला लोगों को डेंगू के जाल में फंसा रहा है।

जिला प्रशासन के लाख दावे के बाद भी कंकड़बाग और रामकृष्ण नगर में प्रति वर्ष जल जमाव होता रहा है।

यही कारण है कि यहां पर डेंगू के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। वर्ष 2019 में भी इसी मोहल्ले में सबसे अधिक डेंगू के मामले आए थे। कई ऐसी कॉलोनियां हैं जहां जल निकासी को लेकर कोई प्लानिंग ही नहीं है।

इस कारण से भी डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं। दिल्ली में भी ऐसे इलाकों में डेंगू के मामले अधिक हैं जहां सीवरेज और जलजमाव की समस्या अधिक है। ऐसे ही पटना में ही है।

पटना में भी जहां जल जमाव है वहां डेंगू के अधिक मामले हैं। सीवरेज की समस्या के साथ जलजमाव भी बड़ी चुनौती है। पटना के राजीवनगर का खुला नाला भी लोगों को डेंगू की समस्या में डाल दिया है।

x