School Open in Jharkhand: जमशेदपुर में गर्मी की लंबी छुट्टियों के बाद सोमवार को स्कूलों के दोबारा खुलने से शहर के शैक्षिक संस्थानों में रौनक लौट आई।
बच्चे नई ऊर्जा और उत्साह के साथ स्कूल पहुंचे, जिससे पहले दिन स्कूल परिसर चहचहाहट और जोश से गूंज उठे। कड़ी धूप और गर्मी से राहत मिलने के बाद स्कूलों का खुलना न केवल छात्रों, बल्कि अभिभावकों और शिक्षकों के लिए भी खुशी का मौका रहा।
बच्चों में दिखा जोश
नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत को लेकर बच्चे बेहद उत्साहित नजर आए। उनके चेहरों पर नए दोस्तों से मिलने, नई किताबें पाने और कुछ नया सीखने की खुशी साफ झलक रही थी। छुट्टियों के दौरान कई बच्चों ने देश के विभिन्न पर्यटन स्थलों की सैर की, तो कुछ ने जमशेदपुर में परिवार और रिश्तेदारों के साथ समय बिताया। पार्कों, मॉल्स और घरों में खेलकूद ने बच्चों को मानसिक रूप से तरोताजा किया, जिससे वे अब पूरे जोश के साथ पढ़ाई में जुट गए हैं।
शिक्षकों की प्रतिबद्धता
शिक्षकों में भी नए सत्र को लेकर उत्साह देखा गया। वे छात्रों के सर्वांगीण विकास और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। स्कूल प्रशासन ने न केवल पढ़ाई, बल्कि सह-शैक्षणिक गतिविधियों और व्यक्तित्व विकास कार्यक्रमों को भी बढ़ावा देने की योजना बनाई है।




