भारत

अतीक और अशरफ के पोस्टमार्टम के बाद आज ही किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक

प्रयागराज : माफिया अतीक अहमद(Atiq Ahmed) और उसका भाई अशरफ (Ashraf) के शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) के बाद आज ही सुपुर्द-ए-खाक (Supurd-e-Khak) किया जाएगा।

दोनों के शवों को स्वरूप रानी अस्पताल (Rani Hospital) लाया गया है। जहां 5 डॉक्टरों (Doctors) का पैनल अतीक और उसके भाई का पोस्टमार्टम (PostMortem) कर रहा है।

अतीक और अशरफ के पोस्टमार्टम के बाद आज ही किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक- After the postmortem of Atiq and Ashraf, the body will be handed over today itself.

कब्रगाह में असद को भी दफन किया गया

बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू हो गई है। इसी के साथ प्रयागराज (Prayagraj) के स्वरूपरानी हॉस्पिटल में पुलिस की गहमागहमी बढ़ने लगी।

वहीं कसारी मसारी कब्रिस्तान (Graveyard) ने दो कब्र खोदे जाने की सूचना मिल रही है। इसी कब्रगाह में अतीक के मां बाप और बेटे असद को भी दफन किया गया।

अतीक और अशरफ के पोस्टमार्टम के बाद आज ही किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक- After the postmortem of Atiq and Ashraf, the body will be handed over today itself.

पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी

इसके साथ ही पुलिस भी सक्रिय दिखाई दे रही है। कॉल्विन हॉस्पिटल (Colvin Hospital) में क्राइम स्पॉट (Crime Spot) की घेराबंदी कर दी गई है। यहां भी पुलिस की तैनाती की गई है।

जहां मीडिया के लोग सुबह से ही डटे हुए है। पोस्टमार्टम (Postmortem) की वीडियोग्राफी (Videography) भी कराई जाएगी। एहतियात के तौर पर कुछ इलाकों में इंटरनेट भी बंद किया गया है।

अतीक अहमद (AtiqAhmed) और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात को हमलावरों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी जब दोनों को मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा था।

अतीक और अशरफ के पोस्टमार्टम के बाद आज ही किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक- After the postmortem of Atiq and Ashraf, the body will be handed over today itself.

प्रयागराज को 14 सेक्टरों में बांटा गया

प्रयागराज को सुरक्षा के लिहाज से 14 सेक्टरों में बांटा गया है, हर सेक्टर में IPS अधिकारी को तैनात है। थोड़ी देर में UP DGP भी प्रयागराज (Prayagraj) पहुंचेंगे। वहीं घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) ने सबूत भी जुटा लिए हैं।

उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्य नाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने घटना की उच्च स्तरीय जांच का आदेश देते हुए तीन सदस्यीय जांच आयोग के गठन के निर्देश दिए हैं।

अतीक और अशरफ पर Firing की घटना रात करीब 10 बजे की है जो कैमरे में दर्ज हो गई क्योंकि मेडिकल जांच (Medical Examination) के लिए पुलिस द्वारा दोनों को अस्पताल ले जाते समय मीडियाकर्मी उनके साथ चल रहे थे।

अतीक और अशरफ के पोस्टमार्टम के बाद आज ही किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक- After the postmortem of Atiq and Ashraf, the body will be handed over today itself.

अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था की स्थिति पर उठाया सवाल

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश में कानून व्यवस्था (Law and Order) की स्थिति पर सवाल उठाया। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए Tweet किया, ‘‘उत्तर प्रदेश में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों (Criminals) के हौसले बुलंद हैं।

जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी (Crossfire) करके किसी की हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या ? इससे जनता के बीच भय का वातावरण (Climate) बन रहा है। ऐसा लगता है कि कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं।”

अतीक और अशरफ के पोस्टमार्टम के बाद आज ही किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक- After the postmortem of Atiq and Ashraf, the body will be handed over today itself.

जयंत चौधरी ने Tweet में लिखा जंगलराज

राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के अध्यक्ष व MP जयंत चौधरी (Jayant Chowdhary) ने भी अतीक और उसके भाई की हत्या की सनसनीखेज घटना (Sensational Event) को लेकर सरकार पर सवाल उठाया।

उन्होंने Tweet किया ” क्या यह लोकतंत्र (Democracy) में संभव है ?” उन्होंने हैशटैग जंगलराज लगाया। चौधरी ने एक Video भी साझा किया जिसमें अतीक और अशरफ की हत्या का दृश्य है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker