अहमदाबाद में वायुसेना के विमानों ने मैच से पहले आसमान में दिखाया शौर्य

0
12
Advertisement

India and Australia World Cup Final: र‎विवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप फाइनल (India and Australia World Cup Final) शुरु होने से पहले भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के ‎विमानो ने स्टे‎डियम के आसमान पर जमकर कलाबा‎‎जियां ‎दिखाई।

अहमदाबाद में वायुसेना के विमानों ने मैच से पहले आसमान में दिखाया शौर्य - Air force planes showed bravery in the sky before the match in Ahmedabad

इस दौरान सूर्य किरण एक्रोबैटिक टीम ने रविवार को यहां अपने शानदार प्रदर्शन से खचाखच भरे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शकों का मन मोह दिया। भारतीय वायुसेना के कुल नौHawk MK-132 SKAT Aircraft  ने इतिहास रचा क्योंकि यह पहला अवसर था जब उन्होंने भारत में किसी क्रिकेट मैच से पहले हवाई शो का प्रदर्शन किया।

शो इस‎लिए भी महत्वपूर्ण था क्यों‎कि यह विश्व कप का फाइनल था, ‎जिस पूरी दु‎निया देख रही है। इस दौरान भारतीय वायुसेना के 52वें स्क्वाड्रन का हिस्सा सूर्य किरण टीम के पायलटों ने 132000 से अधिक दर्शकों की क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस से पहले 10 मिनट का कार्यक्रम पेश किया।

आमतौर पर 13 पायलटों से बनी SKAT टीम में से केवल नौ ही अपने हॉक एडवांस ट्रेनर जेट (Hawk Advanced Trainer Jet) में किसी समय प्रदर्शन करते हैं।

अहमदाबाद में वायुसेना के विमानों ने मैच से पहले आसमान में दिखाया शौर्य - Air force planes showed bravery in the sky before the match in Ahmedabad

 

लेजर और लाइट शो का भी आयोजन

इसके अलावा, खलासी गानों से लोकप्रियता हासिल करने वाले आदित्य गढ़वी आज पहली पारी के ड्रिंक्स ब्रेक (Drinks Break) के दौरान प्रदर्शन करने वाले हैं।

अहमदाबाद में वायुसेना के विमानों ने मैच से पहले आसमान में दिखाया शौर्य - Air force planes showed bravery in the sky before the match in Ahmedabad

आईसीसी पुरुष सीडब्ल्यूसी 2023 फाइनल (ICC Men’s CWC 2023 Final) में आज के मैच के पारी ब्रेक के दौरान प्रीतम चक्रवर्ती, जोनिता गांधी, नकाश अजीज, अमित मिश्रा, अकासा सिंह और तुषार जोशी का प्रदर्शन भी देखा जाएगा।

https://twitter.com/i/status/1726157247527649711

BBCI ने फाइनल के भव्य जश्न के हिस्से के रूप में एक लेजर और लाइट शो का भी आयोजन किया है, जो दूसरी पारी के ब्रेक के दौरान होगा। जानकारी के मुता‎‎बिक ICC Cricket World Cup 2023 Tournament के दौरान उभरी दो सबसे मजबूत टीमों के बीच होने जा रहे मुकाबले को देखने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधान मंत्री रिचर्ड मार्लेस भी स्टेडियम में मौजूद रहने वाले हैं।