झारखंडबिहार

रांची और दरभंगा के बीच जल्द शुरू होगा हवाई सेवा, बिहार और झारखंड के जुड़ेंगे चार शहर

रांची/पटना: नये साल में जल्द ही रांची और दरभंगा (Ranchi and Darbhanga) के बीच हवाई सेवा (Air Service) शुरू हो जायेगा। वहीं बिहार और झारखंड के चार शहर हवाई सेवा से जुड़ जायेंगे।

सब कुछ ठीक रहा तो Ranchi to Darbhanga Flight वाया पटना या देवघर मार्च तक शुरू हो सकती है। इन शहरों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।

दो महीने के अंदर शुरू हो सकती है विमान सेवा

रांची से देवघर और रांची से दरभंगा की नयी सेवा शुरू से झारखंड और बिहार (Jharkhand and Bihar) के चार शहर जुड़ जायेगी।

इन शहरों में रांची, देवघर, पटना और दरभंगा शामिल हैं।अगले दो माह के अंदर रांची-दरभंगा वाया पटना विमान सेवाएं शुरू हो सकती है।

बता दें कि रांची से पटना के लिए रोज 100 से 150 यात्री आवाजाही करते हैं। दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्री उपलब्धता की संभावना बेहतर बतायी जा रही है। यहां से प्रतिदिन 16 Flights का परिचालन हो रहा है।

रांची और दरभंगा के बीच जल्द शुरू होगा हवाई सेवा, बिहार और झारखंड के जुड़ेंगे चार शहर - Air service will start soon between Ranchi and Darbhanga, four cities of Bihar and Jharkhand will be connected

अथॉरिटी उपलब्ध कराएगी सुविधाएं- निदेशक

रांची एयरपोर्ट के निदेशक केएल अग्रवाल ने बताया कि एयरलाइंस कंपनियां (Airlines companies) चाहें नयी विमान सेवा शुरू करने के लिए तो किसी भी रूट का इस्तेमाल कर सकती हैं।

अगर रांची-दरभंगा फ्लाइट शुरू होगी तो अथॉरिटी उन्हें सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि रांची-पटना-दरभंगा रूट पर पहले से यात्री उपलब्धता है। यदि वाया पटना होकर रांची से दरभंगा (Ranchi to Darbhanga) सेवा शुरू होती है तो यात्री बढ़ेंगे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker