झारखंड

… और अचानक रांची-वाराणसी एक्सप्रेस में निकलने लगी चिंगारी और धुआं, फिर…

इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। इस घटना के चल़ते कुछ देर के लिए ट्रेन (Train) को रोक दिया गया।

Ranchi -Varanasi Express Sparks :  गुरुवार को रात 8:10 बजे Ranchi से रवाना हुई रांची-वाराणसी एक्सप्रेस (Ranchi-Varanasi Express) में जोन्हा-कीता स्टेशन (Jonha-Kita Station) के बीच अचानक चिंगारी और धुआं निकलने लगा‌।

इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया।

इस घटना के चल़ते कुछ देर के लिए ट्रेन (Train) को रोक दिया गया।

रेलवे प्रशासन ने कहा कि ब्रेक बाइंडिंग (Break Binding) जाम होने के कारण चिंगारी निकली थी।

हालांकि ट्रेन स्टाफ ने इसे दुरुस्त कर दिया। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

दूसरी ओर शाम 7 बजकर 10 मिनट पर रवाना हुई हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस ट्रेन सिल्ली स्टेशन (Silli Station) पर घंटों रुकी रही।

इसका कारण बताया गया कि किसी ने अफवाह फैला दी थी कि ट्रेन में आग लग गई है।

इसी बीच किसी ने चेनपुलिंग (Chain Pulling) कर दी। बाद में जानकारी मिली कि रेड सिंग्नल होने के कारण ट्रेन को रोका गया था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker