… और उस दिन पहला मौका था, जब बात करते-करते धोनी की आंखें हो गई थीं नम

धोनी का जो रूप Video में देखने को मिला था, वो आमतौर पर दिखता नहीं है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से उनके लगाव और प्यार के कारण ही उनके इमोशंस (Emotions) की एक अनोखी बानगी सार्वजनिक हो सकी थी

neha@newsaroma.com
#image_title

नई दिल्ली/रांची: Ranchi के ‘राजकुमार’ महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) टीम इंडिया (Team India) की बेहतरीन कप्तानी कर चुके हैं।

वह मिस्टर कूल (Mr Cool) के नाम से जाने जाते हैं। वाकई उनकी शख्सियत ऐसी रही है कि वह अपनी जुबान पर इमोशंस (Emotions) को छलकने नहीं देते, लेकिन एक ऐसा मौका आया था जब बात करते-करते उनकी आंखें नम हो गई थीं।

यह वक्त था, जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पर लगा 2 साल का प्रतिबंध हटा था और धोनी (Dhoni) ने दोबारा पीली जर्सी पहनी थी।

यह याद इसलिए ताजा हो रही है कि IPL क्रिकेट (IPL Cricket) की दुनिया में धोनी आज एक नया इतिहास (History) रचने जा रहे हैं।

बता दें कि 12 अप्रैल को IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) से है। इस मुकाबले के जरिए CSK के लिए धोनी 200 IPL मैचों की कमान संभालने वाले कप्तान बन जाएंगे।

Video में दिखा था अनोखा रूप

धोनी का जो रूप Video में देखने को मिला था, वो आमतौर पर दिखता नहीं है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से उनके लगाव और प्यार के कारण ही उनके इमोशंस (Emotions) की एक अनोखी बानगी सार्वजनिक हो सकी थी।

इससे जाहिर होता है कि CSK के लिए उनका दिल किस मधुर लगाव के साथ धड़कता है। इससे ही तो यह साफ हो जाता है कि CSK का मतलब धोनी और धोनी (Dhoni) का मतलब CSK है।

x