Latest Newsझारखंडकेंद्रीय जांच एजेंसी की कार्रवाई से बौखलाई कांग्रेस ने केंद्र सरकार और...

केंद्रीय जांच एजेंसी की कार्रवाई से बौखलाई कांग्रेस ने केंद्र सरकार और BJP पर पलटवार, लगाए सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

रांची: Jharkhand (झारखंड)  में आज सुबह से ही आयकर विभाग (Income Tax Department)  और ED की कार्रवाई के बाद एक बार फिर से भूचाल मच गया है।

केंद्रीय एजेंसियों की इस कार्रवाई के बाद सत्तासीन पार्टी के नेताओं के माथे पर लकीरें खिंच गई हैं। हालांकि सुबह से चल रही इस कार्रवाई के बाद सरकार में गठबंधित पार्टी कांग्रेस के नेता भी केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी  (Bharatiya Janata Party) के खिलाफ हमलावर हो गए हैं।

पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव व बेरमो विधायक कुमार जयमंगल के यहां आईटी विभाग के छापे को लेकर कांग्रेस अब बीजेपी और केंद्र सरकार पर कई तरह के आरोप लगाते हुए हमलावर (Attacker) हो गई है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन ने आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्रीय एजेंसियां अपना काम करें, कार्रवाई करें, इससे किसी को कोई शिकायत नहीं है, लेकिन सवाल समय को लेकर है।

सरकार गिराने की पटकथा लिखने की साजिश

कांग्रेस प्रवक्ता बोले, जिस प्रकार पिछले कुछ दिनों से केंद्र गैर-बीजेपी शासित राज्यों में सरकार को अपदस्थ करने का काम कर रही है, मौजूदा कार्रवाई उसी की अगली कड़ी है। केंद्र ने गैर-बीजेपी शासित राज्यों में सरकार गिराने की जो पटकथा लिखी थी, उसी को अब पूरा करना चाहती है।

जब BJP राजनीतिक रूप से मात खाती है तो ऐसे कुत्सित षड्यंत्रों का सहारा लेती है। वहीं, बेरमो विधायक अनूप सिंह ने कहा कि बीजेपी की बात नहीं मानने पर ऐसा ही होता है।

अनूप के धनबाद स्थित ठिकानों पर भी पहुंची आईटी

प्रदेश के CM हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय  (ED)का समन जारी होने के दो दिन बाद ही प्रदीप यादव व अनूप सिंह के ठिकानों पर शुरू की गई छापेमारी  (Raid) को अलग रूप से देखा जा रहा है।

हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है उसका बाद में पता चल सकेगा। फिलहाल प्रदीप और अनूप के घरों पर छापेमारी  (Raid) में अभी क्या मिला है, इसका पता नहीं चला है। आईटी विभाग (IT Department)  की टीम ने अनूप के रांची के अलावा धनबाद स्थित आवास पर भी पहुंची है।

बीजेपी की बात नहीं मानने का है नतीजा!

आयकर विभाग (Income Tax)  की कार्रवाई को लेकर अभी तक विधायक प्रदीप यादव की तो प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है लेकिन विधायक अनूप सिंह ने कहा कि जो लोग बीजेपी की बात नहीं मानते उनके साथ ऐसा ही होता है।

अनूप सिंह ने कहा कि जो भी नेता बीजेपी की बात नहीं मानेंगे उनके आवास पर छापेमारी (Raid)  होगी। बता दें कि कुछ माह पहले भी इसी तरह से ED ने कार्रवाई की थी।

उस समय झारखंड सरकार में खनन सचिव रह चुकी निलंबित IAS पूजा सिंघल, उनके पति का सीए सुमन कुमार दबोचे गए थे। सीए के घर से करोड़ों रुपये नकद बरामद किए गए थे।

वहीं मनी लाउंड्रिंग  (Money Laundering) मामले में पूजा सिंघल को गिरफ्तार (Arrest) किया गया था। इसके बाद विधायक प्रतिनिधि के अलावा कई और के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। अब देखना है आज की कार्रवाई में आयकर विभाग को क्या हाथ लगता है।

spot_img

Latest articles

केरव गांधी अपहरण कांड में पुलिस को बड़ी सफलता, बिहार से तीन मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Keerav Gandhi Kidnapping case : जमशेदपुर जिले के युवा कारोबारी केरव गांधी के अपहरण...

बाबा राइस मिल ग्रुप से जुड़े 15 से अधिक ठिकानों पर आयकर विभाग ने की छापेमारी

Income Tax Department Raids: आयकर विभाग (Income Tax Department) ने गुरुवार को रांची, हजारीबाग...

खबरें और भी हैं...