झारखंड

रांची Airport, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर टेस्टिंग टीम और दंडाधिकारियों की हुई नियुक्ति

रांची: चीन (China) में कोरोना (Corona) के नए वेरिएंट BF.7 के प्रकोप को देखते हुए भारत सरकार भी सतर्क हो गई है। जिसके बाद संक्रमण (Infection) के प्रसार की रोकथाम के लिए कुछ Guidelines जारी किए गए हैं।

वहीं इसे लेकर Ranchi में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर COVID-19 जांच कराने के लिए Testing Team और दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

इस संबंध में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आदेश जारी किया। अपर Chief Health Secretary के पत्र के आलोक में राज्य के विभिन्न जिलों एवं देश के अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की COVID-19 जांच टीम द्वारा की जाएगी।

रांची Airport, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर टेस्टिंग टीम और दंडाधिकारियों की हुई नियुक्ति- Appointment of testing team and magistrates at Ranchi airport, railway station and bus stand

तीन शिफ्ट में की गई है प्रतिनियुक्ति

एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन (Railway Station) और बस स्टैंडों के टेस्टिंग टीम (Testing Team) के कर्मियों और दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति तीन शिफ्ट में की गई है।

पहली शिफ्ट सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक और तीसरी शिफ्ट रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक की होगी।

रांची Airport, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर टेस्टिंग टीम और दंडाधिकारियों की हुई नियुक्ति- Appointment of testing team and magistrates at Ranchi airport, railway station and bus stand

COVID-19 टीम को जांच सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश

उपायुक्त द्वारा रांची सिविल सर्जन को COVID टेस्टिंग टीम को पर्याप्त मात्रा में जांच के लिए आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।

वहीं District Transport Officer, अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था, रांची सदर अनुमंडल पदाधिकारी सदर सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों को भी उपायुक्त द्वारा इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

रांची Airport, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर टेस्टिंग टीम और दंडाधिकारियों की हुई नियुक्ति- Appointment of testing team and magistrates at Ranchi airport, railway station and bus stand

इन जगहों पर होगी जांच

-बिरसा मुंडा हवाई अड्डा, रांची
-हटिया रेलवे स्टेशन
-रांची रेलवे स्टेशन
-बस स्टैंड, पटेल चौक, रांची
-खादगढ़ा बस स्टैंड
-ITI बस स्टैंड

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker