झारखंड

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से तीरंदाज दीप्ति कुमारी ने की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) से गुरुवार को झारखंड मंत्रालय में लोहरदगा (राजाबंगला) निवासी तीरंदाजी (Archery) खिलाड़ी दीप्ति कुमारी (Deepti Kumari) ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री को उन्होंने एक ज्ञापन सौंपा।

USA जाने से वंचित रह गईं

मुख्यमंत्री के समक्ष दीप्ति कुमारी (Deepti Kumari) ने कहा कि तीरंदाजी (Archery) खेल में वे नेशनल खिलाड़ी रह चुकी हैं।

सरायकेला खरसावां आर्चरी अकेडमी से प्रशिक्षण प्राप्त की हैं। उन्होंने कहा कि उनकी मां स्वयं सहायता समूह से सात लाख रुपये कर्ज लेकर चार लाख पचास हजार रुपये में धनुष खरीदी।

USA खेलने जाने के क्रम में कलकत्ता में उनका धनुष टूट गया और वे USA जाने से वंचित रह गईं।

रांची नगर निगम के अतिक्रमण में दुकान उजड़ गई

दीप्ति कुमारी ने मुख्यमंत्री से कहा कि उन्हें आशंका है वे साजिश की शिकार हुई हैं। उनकी मां सदमे से बीमार रहने लगी।

कर्ज चुकाने के लिए रांची अरगोड़ा में चाय की दुकान खोली।

कुछ दिनों बाद रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) के अतिक्रमण में दुकान उजड़ गई।

वह घर वापस आ गयी। उनकी कोई आय का जरिया नहीं है लेकिन खेलने का सपना है।

आश्वासन दिया – राज्य सरकार करेगी हरसंभव मदद

मुख्यमंत्री ने दीप्ति कुमारी की बातों को आत्मीयता से सुना। मुख्यमंत्री ने उनके शैक्षणिक प्रमाण पत्र तथा तीरंदाजी प्रतियोगिताओं में लिए गए हिस्सेदारी और जीते हुए मेडल की सूची भी देखी।

मुख्यमंत्री ने दीप्ति कुमारी के संघर्ष को सराहा और आश्वासन दिया कि राज्य सरकार उन्हें हरसंभव मदद करेगी।

इस अवसर पर खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री हफीजुल हसन अंसारी भी उपस्थित थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker