हेल्थ

क्या आप भी हैं अस्थमा से परेशान? तो करें सेब के जूस का सेवन, सांस फूलने की समस्या होगी दूर

नई दिल्ली: Health Is Everything (स्वास्थ्य है तो सबकुछ) है। इसके बिगड़ते ही आपका सबकुछ बर्बाद होना शुरू हो जाता है। इसलिए इस पर ध्यान काफी ज्यादा जरूरी है।

इसमें भी कुछ गंभीर रूप से बीमार लोगों के लिए यहां दी जा रही सलाह काफी महत्वपूर्ण है। वैसे तो हेल्थ एक्सपर्ट्स (Health Experts) आपको फल या सब्जी को सलाद के तौर पर खाने की सलाह देते हैं क्योंकि जूस बनाकर पीने से इनका सारा फाइबर निकल जाता है। फाइबर आपके पाचन को बेहतर बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है।

लेकिन अगर आप सेब का जूस पीते हैं तो इससे आपके शरीर को कई अन्य हर्ब्स (Other Herbs) प्राप्त होते हैं। ऐसे में आज हम आपको सेब का जूस बनाने की दो आसान सी विधि बताने जा रहे हैं।

Apple Juice

मौसमी और पुरानी बीमारियों से बचने में मिलेगी मदद

अगर आप सर्दियों में सेब के जूस का सेवन (Apple Juice) करते हैं तो इससे आपको कई मौसमी और पुरानी बीमारियों से बचने में मदद मिलती है।

जो लोग सांस से जुड़ी समस्याओं (Respiratory Problems) जैसे- अस्थमा, सांस फूलना या लंग्स की कोई समस्या से जूझ रहे होते हैं उनके लिए सेब के जूस का सेवन करना बेहतरीन साबित हो सकता है।

Apple Juice

इस तरह से बनाया जाता है जूस

इसको बनाने के लिए आप 4 से 5 सेब और 2 से 3 संतरे लें।

इसके साथ ही आप 10 से 15 अजवाइन के पत्ते भी लें।

फिर आप इन दोनों को धोकर अच्छे से टुकड़ों में काट लें।

इसके बाद आप इनको जूसर में डालकर जूस निकाल लें।

अगर आप चाहें तो आप इसमें काला नमक और जीरा पाउडर छिड़क कर पी लें।

ऐसे बनाएं सेब और अदरक का जूस

इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले आप 4 से 5 सेब लें।

इसके साथ ही आप 1 से 2 खीरा और 1 इंच अदरक लें।

फिर आप इन सबको अच्छे से धोकर काट लें।

इसके बाद आप इन सभी को जूसर में डालकर जूस (Juice) निकाल लें।

फिर आप इसको छानकर काला नमक, नींबू का रस और अजवाइन पाउडर छिड़ककर पीएं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker