भारत

हैदराबाद से चार बार के MP हैं असदुद्दीन ओवैसी, जानिए उनकी डिग्री और प्रॉपर्टी…

लोगों के अंदर ये बात जानने की जिज्ञासा है कि असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के पास कितनी प्रॉपर्टी (Property) है और कितने अमीर हैं।

Asaduddin Owaisi Property : लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha 2024) की चर्चित सीटों में हैदराबाद सीट (Hyderabad Seat) को हॉट माना जाता है।

यहां से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) चार बार से MP हैं।

इस बार BJP  प्रत्याशी माधवी लता उन्हें अच्छी टक्कर देती दिख रही हैं। ये क्षेत्र AIMIM का गढ़ माना जाता है।

असदुद्दीन ओवैसी के पास LLB की डिग्री

ऐसे में लोगों के अंदर ये बात जानने की जिज्ञासा है कि असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के पास कितनी प्रॉपर्टी (Property) है और कितने अमीर हैं। साथ ही उनकी पढ़ाई लिखाई कितनी है।

असदुद्दीन ओवैसी के मुताबिक, उन्होंने लंदन (London) के लिंकन इन से बार एट लॉ में LLB की डिग्री ले रखी है।

उनकी आय का स्रोत लोकसभा (Lok Sabha) से मिलने वाली सैलरी है और उनकी पत्नी हाउसवाइफ हैं।

उनके पास उनके पास 2.80 करोड़ रुपये की चल संपत्ति (नकद, सोना, बीमा आदि) है, जबकि उनकी पत्नी के पास 15.71 लाख रुपये की चल संपत्ति है।

साथ ही उनके पास 16.01 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति (भूमि-वाणिज्यिक और कृषि) है, जिसमें उनकी पत्नी 4.90 करोड़ रुपये की हिस्सेदार हैं।

Hyderabad के सांसद के नाम पर मिश्रीगंज में एक और आवासीय संपत्ति है। असदुद्दीन ओवैसी के तीन बच्चे- दो बेटियां और एक बेटा है।

औवैसी के खिलाफ आपराधिक मामले

ओवैसी और उनकी पत्नी पर 7 करोड़ रुपये के कर्ज का बोझ भी है, जिसमें 3.85 करोड़ का लोन घर निर्माण के लिए है।

औवेसी के पास दो बंदूकें भी हैं जिसमें एक NP बोर .22 की पिस्टल और⁠ NP बोर 30-60 की राइफल शामिल हैं।

इसके साथ ही असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ 5 मामले लंबित हैं। उनके खिलाफ दायर मामले उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, बिहार और महाराष्ट्र की निचली अदालतों में लंबित हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker