झारखंड

नक्सली हमले में कोबरा के असिस्टेंट कमांडेंट शहीद, 9 जवान घायल

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बीती रात नक्सली हमले में सीआरपीएफ कोबरा के एक असिस्टेंट कमांडेंट शहीद हो गये।

नक्सलियों के आईईडी धमाके में 9 जवान घायल हो गए हैं जिसमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

इस हमले में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव शहीद हो गए हैं।

चिंतागुफा और चिंतलनार थाना क्षेत्र से कोबरा, एसटीएफ और डीआरजी की टुकड़ियां बीती रात एंटी नक्सल ऑपरेशन में निकली थीं।

इसी बीच नक्सलियों ने आईईडी धमाका करके कोबरा 206 बटालियन के जवानों को निशाना बनाया।

पुलिस अधीक्षक केएल ध्रुव ने बताया कि शनिवार की रात चिंतलनार, बुरकापाल, चिंतागुफा बेस कैंप से कोबरा, एसटीएफ और डीआरजी की टुकडियां एंटी नक्सल ऑपरेशन में निकली थीं।

ऑपरेशन के दौरान रात करीब 8.30 बजे चिंतागुफा थाना क्षेत्र के अरबराज मेट्टा पहाड़ी के पास आईईडी विस्फोट की घटना हुई।

एसपी ने बताया कि घटनास्थल थाना चिंतागुफा के उत्तर-पश्चिम में 09 किलोमीटर और बुर्कापाल बेस कैंप से 06 किलोमीटर पश्चिम में है।

आईईडी ब्लास्ट में कोबरा 206 के सेकेंड इन कमांड दिनेश सिंह और असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव समेत 206 कोबरा के दस जवान घायल हो गए।

सभी घायलों को तुरंत चिंतलनार फील्ड अस्पताल पहुंचाया गया। बाद में रात में सभी 08 घायलों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया।

दो घायल जवानों का इलाज चिंतलनार कैम्प अस्पताल में चल रहा है। इधर इलाज के दौरान असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव शहीद हो गए।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker