झारखंड

सावधान! झारखंड में यहां कोरोना से एक मरीज की मौत, देश में 126 दिन बाद 1 दिन में आए इतने मामले

रांची/जमशेदपुर: भारत (India) अत्यंत खतरनाक कोरोना वायरस (Corona Virus) की तीन लहरों को पहले ही झेल चुका है। सावधानी और प्रयासों (Care and Efforts) के बावजूद लाखों लोगों की जान गई।

1 साल पहले से कुछ राहत मिलने लगी तो फिर अब कोरोना वायरस (Corona Virus) ने पांव पसारना शुरू कर दिया है। अपडेट जानकारी यह है कि 126 दिनों के बाद देश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस और 843 नए मामले सामने आए हैं।

देश में अभी Corona के 5389 सक्रिय मरीज हैं। झारखंड में कोरोना के पांच सक्रिय मरीज हैं। कोरोना संक्रमण से 86 वर्ष के एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। मृतक जमशेदपुर का रहने वाला था।

सावधान! झारखंड में यहां कोरोना से एक मरीज की मौत, देश में 126 दिन बाद 1 दिन में आए इतने मामले- Attention A patient died of corona here in Jharkhand, after 126 days so many cases came in the country in 1 day

TMH  हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज

मरीज कई बीमारियों से ग्रसित थे। TMH हॉस्पिटल जमशेदपुर (Jamshedpur) में इलाज चल रहा था। यदि आंकड़े को देखें तो झारखंड में कोरोना की चपेट में आकर अब तक 5333 लोगों की मौत हुई है।

सावधान! झारखंड में यहां कोरोना से एक मरीज की मौत, देश में 126 दिन बाद 1 दिन में आए इतने मामले- Attention A patient died of corona here in Jharkhand, after 126 days so many cases came in the country in 1 day

H3N2 का पहला मरीज जमशेदपुर में

इधर बताते चलें कि झारखंड में बोकारो और राजधानी रांची के बाद अब इनफ्लुएंजा वायरस (Influenza Virus) H3N2 का पहला मरीज जमशेदपुर में भी मिला है। रोग की पुष्टि एक महिला मरीज में हुई है।

इसके बाद मरीज को TMH के आइसोलेशन वार्ड (Isolation Ward) में भर्ती कराया गया है। सिविल सर्जन डॉ. जुझार मांझी ने मरीज में उक्त वायरस (Virus) मिलने की पुष्टि की है।

सावधान! झारखंड में यहां कोरोना से एक मरीज की मौत, देश में 126 दिन बाद 1 दिन में आए इतने मामले- Attention A patient died of corona here in Jharkhand, after 126 days so many cases came in the country in 1 day

सभी अस्पतालों को एहतियात बरतने का निर्देश

मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग (Health Department) हाई अलर्ट पर है। सभी अस्पतालों को एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है। सिविल सर्जन (Civil Surgeon) डॉक्टर जुझार मांझी ने कहा कि संभावित लक्षण (Symptoms) वाले अब तक 22 मरीजों का सैंपल जांच के लिए माइक्रो वायरोलॉजी डिपार्टमेंट (Micro Virology Department) को भेजा गया था, जिसमें एक महिला मरीज में उक्त वायरस की पुष्टि हुई है. महिला की उम्र 68 वर्ष है।

सावधान! झारखंड में यहां कोरोना से एक मरीज की मौत, देश में 126 दिन बाद 1 दिन में आए इतने मामले- Attention A patient died of corona here in Jharkhand, after 126 days so many cases came in the country in 1 day

मास्क का प्रयोग करना चाहिए

जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ.असद (Dr. Asad) ने बताया कि H3N2 की मरीज साकची की है। उन्होंने कहा कि इस रोग के प्रारंभिक Symptoms सर्दी, जुकाम, बदन दर्द, बुखार आदि हैं।

ऐसे लक्षण वाले लोगों को संक्रमण नहीं फैले इसके लिए सावधान रहना चाहिए। मास्क (Mask) का प्रयोग करना चाहिए।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker