भारत

PM मोदी को मिले गिफ्ट की नीलामी 12 अक्टूबर को

नई दिल्ली: PM स्मृति चिह्न 2022 की नीलामी की (Auction) तारीख को बढ़ा दिया गया है।

स्मृति चिह्नों की (souvenirs) नीलामी (Auction) अब 12 अक्टूबर को होगी। PM Narendra Modi आधिकारिक Twitter हैंडल से किए गए ट्वीट में यह जानकारी दी गई है।

नीलामी के (Auction) माध्यम से जुटाई गई धनराशि नमामि गंगे कार्यक्रम (Namami Gange Program) में दान की जाएगी।

स्मृति चिह्नों की नीलामी को 12 तारीख तक

संस्कृति मंत्रालय के ट्वीट का (Culture Ministry Tweets) जवाब देते हुए PM के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट (Twitter Handle) किया गया है कि यह उन कई विशेष उपहारों में से हैं जो मुझे वर्षों से मिले हैं।

लोगों की इच्छाओं का सम्मान करते हुए, स्मृति चिह्नों की (Souvenirs) नीलामी को (Auction) 12 तारीख तक बढ़ा दिया गया है।

प्रसिद्ध हस्तियों और शुभचिंतकों से असंख्य स्मृति चिह्न

वर्ष 2022 में PM नरेन्द्र मोदी को भेंट किए गए उपहारों और स्मृति चिह्नों की (souvenirs) ई-नीलामी 17 सितंबर को उनके जन्मदिन पर शुरू हुई थी।

पिछले कुछ वर्षों मेंPM को देश के कोने-कोने से प्रसिद्ध हस्तियों और शुभचिंतकों से असंख्य स्मृति चिह्न और उपहार प्राप्त हुए।

इन ऐतिहासिक उपहारों में (Historical Gifts) उत्कृष्ट पेंटिंग (Painting), मूर्तियां, हस्तशिल्प और लोक कलाकृति शामिल हैं।

आकर्षण का केंद्र अयोध्या में श्रीराम मंदिर

नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट (National Gallery of Modern Art) नई दिल्ली अब PM नरेन्द्र मोदी को भेंट किए गए स्मृति चिह्न (souvenirs) और उपहारों की विशेष प्रदर्शनी के लिए आगंतुकों का स्वागत करने के लिए तैयार है।

PM को दिए गए 1200 उपहारों और स्मृति चिह्नों (souvenirs) की नीलामी की (Auction) जाएगी।

इन 1,200 उपहारों में आकर्षण का केंद्र अयोध्या में श्रीराम मंदिर(Ram Mandir) और वाराणसी में काशी-विश्वनाथ मंदिर की प्रतिकृति और मॉडल हैं।

सफल नीलामी की शृंखला में चौथी होगी

पहली बार जनवरी 2019 में PM के उपहारों की नीलामी (Auction) हुई थी। यह (12 अक्टूबर) सफल नीलामी की शृंखला में चौथी होगी।

वहीं पहले के तरह ही नीलामी के (Auction) माध्यम से जुटाई गई धनराशि नमामि गंगे कार्यक्रम में दान की जाएगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker