मानने को तैयार नहीं हो रहे ऑटो चालक, पटना में तीसरे दिन भी हड़ताल जारी…

0
24
#image_title
Advertisement

पटना : बिहार की राजधानी पटना में ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा वालों की हड़ताल शुक्रवार से शुरू हुई है। आज तीसरे दिन रविवार को भी यह हड़ताल जारी है। अपनी मांगों को लेकर वे पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।

इस वजह से पटना रेलवे स्टेशन से विभिन्न स्थानों पर आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पटना जंक्शन स्थित टाटा पार्क ऑटो स्टैंड को हटाने के विरोध में शुक्रवार से ही पटना के ऑटो चालक हड़ताल पर हैं।

5 सितंबर को पटना बंद का आह्वान

ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष पप्पू यादव ने साफ कहा है कि अगर सरकार और प्रशासन उनकी मांगों को नहीं मानती है तो वह इस बंद को आगे भी जारी रखेंगे। सोमवार को वह विरोध प्रदर्शन करेंगे। फिर मंगलवार को पटना बंद कर चक्का जाम किया जाएगा।

रोहतास से आए हिमांशु कुमार ने कहा कि रविवार को सीडीएस की परीक्षा है। मैं लगभग आधे घंटे से ऑटो का इंतजार कर रहा हूं, लेकिन अब तक ना ऑटो मिला और ना ही ई रिक्शा।