Ayush Badoni Gets his First Chance in Team India : BCCI ने भारतीय क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव किया है। ऑलराउंडर Washington Sundar के चोटिल होने के बाद उनकी जगह युवा खिलाड़ी Ayush Badoni को टीम इंडिया में शामिल किया गया है।
यह फैसला New Zealand के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के बीच लिया गया है।

वॉशिंगटन सुंदर को यह चोट वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान लगी थी। गेंदबाजी करते समय उन्हें रिब (पसली) में दर्द हुआ, जिसके बाद मेडिकल जांच में साफ हो गया कि वे सीरीज के बाकी दो वनडे मैच नहीं खेल पाएंगे।
इसके चलते BCCI को उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल करना पड़ा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे सुंदर
अब दिल्ली के 26 वर्षीय आयुष बडोनी को मौका दिया गया है। यह उनके करियर का खास पल है, क्योंकि वे पहली बार भारतीय सीनियर टीम के लिए खेलते नजर आएंगे।
आयुष दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और साथ ही स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। वे भी सुंदर की तरह दाएं हाथ के Off Break Bowler हैं और जरूरत पड़ने पर उपयोगी बल्लेबाजी कर सकते हैं।
आयुष बडोनी इस समय दिल्ली टीम के उपकप्तान हैं। विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में वे ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं।
उन्होंने साल 2022 में आईपीएल के दौरान Lucknow Super Giants के लिए खेलते हुए अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा था।
दिल्ली से टीम इंडिया तक आयुष बडोनी का सफर
आयुष बडोनी का जन्म 3 दिसंबर 1999 को उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के सिलक गांव में हुआ था। हालांकि उनका बचपन दिल्ली में ही बीता। उन्होंने सिर्फ 9 साल की उम्र में दिल्ली की Sonet Cricket Academy से Professional Training शुरू की थी।
उनके पिता विवेक बडोनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकर हैं, जबकि मां विभा बडोनी School Teacher हैं। आयुष का एक छोटा भाई प्रत्युष बडोनी भी है। घरेलू क्रिकेट में उनके आंकड़े भी मजबूत हैं।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 21 मैचों में 1681 रन बनाए और 22 विकेट लिए हैं। लिस्ट-ए में 27 मैचों में 693 रन और 18 विकेट, जबकि टी20 में 96 मैचों में 1788 रन और 17 विकेट लिए हैं।
अब देखने वाली बात होगी कि आयुष बडोनी अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मौके को कैसे भुनाते हैं।




