रामपुर के चौराहे से हटी आजम के नाम की पट्टिका

NEWS AROMA
#image_title

रामपुर : रामपुर के जिला प्रशासन ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान का नाम शहर के एक प्रमुख चौराहे से हटा दिया है।

रामपुर के जिला मजिस्ट्रेट औंजनेय कुमार सिंह ने खान के नाम की पट्टिका को बदलकर पिछली पट्टिका लगवा दी है। साथ ही इस क्रॉसिंग को एक नया नाम सर्व धर्म समभाव भी दिया गया है।

नए नाम के ऊपर रामपुर रजा लाइब्रेरी के स्तंभ की तस्वीर का होडिर्ंग भी लगाया गया है। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा है, मुझे आजम खान से कोई शिकायत नहीं है। मैं अपनी ड्यूटी करने के लिए यहां हूं। जब भी प्रशासन द्वारा कोई नया निर्माण या नवीनीकरण किया जाता है, नए नाम की पट्टिका लगाई जाती है।

Share This Article