Bank Employees’ Strike Paralyzes Work : रांची सहित देशभर में बुधवार को बैंक कर्मी हड़ताल (Bank Workers Strike) पर रहे। सप्ताह में दो दिन अवकाश और पांच दिवसीय कार्यदिवस की मांग को लेकर बैंक कर्मचारियों ने यह हड़ताल की।
हड़ताल के कारण सरकारी और निजी दोनों तरह के बैंकों में ताले लटके रहे। बैंक परिसर में कई जगह कर्मचारियों को धरना देते हुए देखा गया।

बैंक बंद रहने से आम लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी और करोड़ों रुपये के लेन-देन पर असर पड़ा।
बैंक सेवाएं पूरी तरह प्रभावित
हड़ताल की वजह से Check Clearance, नकद निकासी, जमा, ऋण से जुड़े काम और अन्य जरूरी बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह ठप रहीं। कई ग्राहक बैंक पहुंचकर निराश होकर वापस लौटते नजर आए। खासकर बुजुर्गों और दूर-दराज से आए लोगों को ज्यादा दिक्कत हुई।
कर्मचारियों की क्या है मांग
बैंक कर्मियों का कहना है कि जब केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को सप्ताह में केवल पांच दिन काम करना पड़ता है, तो बैंक कर्मचारियों से छह दिन काम लेना सही नहीं है।
उन्होंने मांग की है कि हर शनिवार को बैंक बंद किया जाए और पांच दिवसीय कार्य प्रणाली लागू की जाए।

आंदोलन तेज करने की चेतावनी
कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द फैसला नहीं लिया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इससे आने वाले दिनों में बैंकिंग सेवाएं और ज्यादा प्रभावित हो सकती हैं।
आम लोगों पर सीधा असर
हड़ताल का सीधा असर आम जनता पर पड़ा है। व्यापारियों से लेकर छात्रों तक सभी को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही इस समस्या का समाधान निकले, ताकि बैंकिंग सेवाएं सामान्य हो सकें।




