बंगाल की खाड़ी में फिर बना निम्न दबाव, राज्य भर में भारी बारिश का अलर्ट

0
11
Bay of Bengal Low pressure again , heavy rain alert across the state
Advertisement

कोलकाता: बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में एक बार फिर निम्न दबाव बनने की वजह से पश्चिम बंगाल समेत तटवर्ती राज्यों में भारी बारिश (Heavy Rain) के आसार हैं।

मौसम विभाग (Weather Department) की ओर से मंगलवार को जारी बयान में बताया गया है कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर पूर्वी हिस्से में निम्न दबाव (Low Pressure) तैयार हुआ है।

यह बांग्लादेश के खेपुपाड़ा से 200 किलोमीटर और पश्चिम बंगाल के दीघा से 430 किलोमीटर दक्षिण दक्षिण पूर्व में अवस्थित है। यह धीरे-धीरे बांग्लादेश के तटीय क्षेत्रों की ओर बढ़ेगा। वहां से पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में अगले 24 घंटे के अंदर पहुंचेगा।

कहाँ कहाँ होगा इसका प्रभाव

इसके प्रभाव से कोलकाता के अलावा तटवर्ती जिलों हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना तथा पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर में भारी बारिश होगी।

इसके अलावा दक्षिण बंगाल के अन्य जिलों में भी तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं। लोगों को बिना वजह घरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है और मछुआरों को समुद्र से वापस लौटने को कह दिया गया है।

मंगलवार को राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 26.8 °C है जबकि अधिकतम तापमान महज 34 °C के करीब है। मंगलवार सुबह तीन बजे तक 11.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। आसमान में बादल छाए हुए हैं और सारा दिन बारिश होती रहेगी।

लगातार बारिश से भी गर्मी नहीं होगी कम

मौसम विभाग (Weather Department) ने स्पष्ट कर दिया है कि भले ही लगातार बारिश होगी लेकिन गर्मी कम होने वाली नहीं है और लोगों को उमस भरी गर्मी का एहसास होता रहेगा।

उत्तर बंगाल के अलीपुरदुआर, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिंगपोंग में भी लगातार बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है।