इस डरावनी सीरीज को देखने के लिए चाहिए जिगरा, अकेले देखने वालों के तो उड़ जाते हैं होश

News Aroma Desk

Betal Series: इन दिनों जॉम्बी बेस्ड फिल्मों (Zombie Based Film) और सीरीज का चलन काफी बढ़ गया है। लोगों को इस तरह की फिल्में काफी पसंद भी आती है।

भारत में इसकी सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर ‘गो गोवा गोन’ (Go Goa Gone) से हुई। टिस्का चोपड़ा (Tiska Chopra) स्टारर ‘दहन’ और ‘द जेंगबारु कर्स’ जैसी सीरीज इसी का एक उदाहरण है।

इस डरावनी सीरीज को देखने के लिए चाहिए जिगरा, अकेले देखने वालों के तो उड़ जाते हैं होश
betal-series-shahrukh-khan-production-red-chilli-production-horror-thriller-series-one-needs-courage-to-watch-this-horror-series-those-who-watch-it-alone-lose-their-senses

 

 

तो आज हम आपको 4 Episode वाली उस हॉरर थ्रिलर सीरीज (Horror Thriller Series) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके दिमाग में डर बैठा देगी।

सीरीज को शाहरुख खान-गौरी खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट (Red Chilli Entertainment) ने प्रोड्यूस किया था।

जॉम्बी और हॉरर का तड़का

इस डरावनी सीरीज को देखने के लिए चाहिए जिगरा, अकेले देखने वालों के तो उड़ जाते हैं होश
betal-series-shahrukh-khan-production-red-chilli-production-horror-thriller-series-one-needs-courage-to-watch-this-horror-series-those-who-watch-it-alone-lose-their-senses

बीते कई सालों से माइथोलॉजी (Mythology) के साथ जोड़कर फिल्मों-सीरीज को बनाया था। इस सीरीज में भी कुछ ऐसा ही हुआ जिसमें बेताल देव के साथ जॉम्बी (Zombie) और हॉरर (Horror) का तड़का लगाया। यह सीरीज मई 2020 में आई।

सीरीज की शुरुआत आदिवासियों के एक झुंड से होती है, तो एक मंदिर में आत्मा के लिए पूजा करते हैं। एक महिला आत्मा से बात करती है। बेताल देवता की मूर्ति छूती है। बेताल देव उसे दर्शन देते हैं। महिला बताती है कि देवता ने उसे सुरंग नहीं खोलने के लिए कहा है।

वहीं, दूसरी तरफ सरकार इस सुरंग वाले रास्ते पर एक नेशनल हाइवे बनाना चाहती है। गांव वाले इस सुरंग को तोड़ने से मना करते हैं। जिसके बाद एक फोर्स की टीम को तैनात किया जाता है। फोर्स का कैप्टन आदिवासियों के हटाने जाता है, लेकिन उसे इस दंत कथा के बारे में पता चलता है।

इस डरावनी सीरीज को देखने के लिए चाहिए जिगरा, अकेले देखने वालों के तो उड़ जाते हैं होश
betal-series-shahrukh-khan-production-red-chilli-production-horror-thriller-series-one-needs-courage-to-watch-this-horror-series-those-who-watch-it-alone-lose-their-senses

फिर भी वह सुरंग में काम करने का आदेश देता है। फिर शुरू होता है, डरावना खेल। सुरंग में भूतिया ब्रिटिश आर्मी निकलती है। जिससे देखकर कैप्टन कहता है कि वह Infected है। फिर शुरू होती है भूतिया आर्मी और फोर्स की लड़ाई।

इस सीरीज का क्लाइमैक्स (Climax) तो और भी खतरनाक होता है। बदसूरत और कुरुप चेहरे वाली लोग दिखाई दिखाई देते हैं। सिर्फ खून, गोलीबारी और गंदे भयानक चेहरे देखकर कोई भी डर जाएगा।

IMDB पर 5.4 रेटिंग

इस डरावनी सीरीज को देखने के लिए चाहिए जिगरा, अकेले देखने वालों के तो उड़ जाते हैं होश
betal-series-shahrukh-khan-production-red-chilli-production-horror-thriller-series-one-needs-courage-to-watch-this-horror-series-those-who-watch-it-alone-lose-their-senses

सीरीज को ‘घोल’ के डायरेक्टर पैट्रिक ग्राहम (Patrick Graham) और निखिल महाजन (Nikhil Mahajan) ने डायरेक्ट किया। इसमें Lead Role विनीत कुमार सिंह और अहाना कुम्रा ने निभाया है। इस सीरीज के 4 एपिसोड ही आए हैं। सीरीज का नाम ‘बेताल’ (Betal) है।

क्रिटिक्स (Critics) बेताल में सभी कलाकारों की परफॉर्मेंस को सराहा लेकिन इसे अच्छी रेटिंग (Rating) नहीं मिल पाई। IMDB पर इसकी रेटिंग 5.4 है। तो अगर आप भी इस सीरीज को देखना चाहते हैं तो आप इस सीरीज को Netflix पर देख सकते हैं।

x