Anti Encroachment Campaign : पूर्वी सिंहभूम के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुईयांडीह में अतिक्रमण विरोधी अभियान (Anti Encroachment Campaign) के बाद हालात गर्म हो गए हैं।
बुधवार को जिला प्रशासन और टाटा स्टील की सुरक्षा टीम ने मिलकर लगभग 60 मकानों और कई पक्का दुकानों को तोड़ दिया। इस कार्रवाई में पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां का घर भी तोड़ दिया गया, जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया।
हजारों लोग उतरे सड़क पर
गुरुवार सुबह बड़ी संख्या में प्रभावित लोग भुईयांडीह की मुख्य सड़क पर उतर आए और जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
लोगों का आरोप है कि टाटा स्टील एक बार फिर दलित, आदिवासी और मूलवासी समुदायों को उनकी ज़मीन और घरों से बेदखल करने की साजिश कर रही है।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बिना किसी नोटिस या वैकल्पिक इंतजाम के अचानक मकान गिराना अमानवीय और गैरकानूनी है।
टाटा स्टील के खिलाफ बड़े आंदोलन की चेतावनी
विरोध की अगुवाई दुलाल भुइयां और उनके भाई बलदेव भुइयां कर रहे हैं। दुलाल भुइयां ने कहा कि गरीब और पिछड़े वर्गों (Backward Classes) को उजाड़ने की यह कोशिश किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि जरूरत पड़ी तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा और सड़क से सदन तक लड़ाई चलेगी।
उच्च न्यायालय जाने की तैयारी
पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां और सामाजिक कार्यकर्ता शिवशंकर सिंह ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर प्रशासन की कार्रवाई को पूरी तरह अवैध बताया।
उन्होंने कहा कि जल्द ही हाईकोर्ट में याचिका दायर कर प्रभावित परिवारों को न्याय दिलाया जाएगा।
अतिरिक्त पुलिस बल तैनात, असंतोष बढ़ा
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी है।
कई लोग अब भी बेघर होकर खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। प्रशासन और कंपनी की ओर से अभी तक पुनर्वास या राहत की कोई घोषणा नहीं की गई है, जिससे नाराज़गी और बढ़ती जा रही है।




