Hazaribagh ACB Raid: झारखंड के हजारीबाग जिले के चौपारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के प्रभारी चिकित्सक डॉ. सतीश कुमार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने मंगलवार को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। डॉ. सतीश पर ममता वाहन सेवा के संचालक उज्ज्वल कुमार सिन्हा के 25,000 रुपये के बकाया बिल पर हस्ताक्षर करने के लिए 3,000 रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप था।
चार दिन पहले हजारीबाग SP को शिकायत दर्ज कराई गई थी
बागपुर पंचायत के निवासी उज्ज्वल कुमार सिन्हा ने चार दिन पहले हजारीबाग SP को शिकायत दर्ज कराई थी। ACB ने गोपनीय जांच के बाद आरोपों की पुष्टि की और मंगलवार को ट्रैप ऑपरेशन के तहत डॉ. सतीश को उनके कार्यालय में रिश्वत लेते पकड़ा। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ACB ने डॉ. सतीश के आवास पर भी छापेमारी की, जहां से एक थैले में नकद राशि बरामद होने की सूचना है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि बाकी है। डॉ. सतीश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, और मामले की गहन जांच जारी है।


