Traffic Challan : दिल्ली में पेंडिंग ट्रैफिक चालान से परेशान वाहन मालिकों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है। Media Reports के मुताबिक, दिल्ली सरकार राजधानी में लंबे समय से बकाया ट्रैफिक चालानों को माफ करने के लिए एक खास Amnesty स्कीम लाने की तैयारी कर रही है।
हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन विभागीय स्तर पर योजना की रूपरेखा तैयार कर ली गई है।
LG की मंजूरी का इंतजार, फिर कैबिनेट में जाएगा प्रस्ताव
बताया जा रहा है कि इस योजना को लागू करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इससे जुड़ी अहम फाइल उपराज्यपाल के पास मंजूरी के लिए भेज दी गई है।
अगर उपराज्यपाल की सहमति मिल जाती है, तो दिल्ली सरकार इसे जल्द ही कैबिनेट की बैठक में पेश करेगी।
Cabinet से हरी झंडी मिलते ही इस योजना का फायदा उन हजारों वाहन मालिकों को मिल सकता है, जिनके ट्रैफिक चालान लंबे समय से पेंडिंग पड़े हैं।
60 से 80 प्रतिशत तक मिल सकती है छूट
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस एमनेस्टी स्कीम के तहत वाहन चालकों को 60 से 80 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है। सरकार की योजना निजी और कमर्शियल वाहनों पर जारी चालानों में करीब 60 प्रतिशत तक राहत देने की है।
वहीं, सार्वजनिक परिवहन के तहत आने वाली डीटीसी बसों के चालानों पर 70 प्रतिशत तक की छूट का प्रस्ताव है।
दोपहिया और तिपहिया चालकों को सबसे ज्यादा फायदा
सबसे ज्यादा राहत दोपहिया और तिपहिया वाहन चालकों को मिलने की उम्मीद है। Reports के मुताबिक, इनके पेंडिंग चालानों पर 80 प्रतिशत तक की भारी छूट दी जा सकती है। इससे छोटे वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलेगी।
आम जनता और अदालतों को भी मिलेगा फायदा
इस योजना का मकसद उन लोगों को राहत देना है, जो आर्थिक परेशानी या लापरवाही की वजह से अपने चालान समय पर नहीं भर पाए। इसके लागू होने से न सिर्फ आम लोगों की जेब पर बोझ कम होगा, बल्कि ट्रैफिक चालानों से जुड़े मामलों में अदालतों पर भी दबाव घटेगा।




