बिहार

हाई स्पीड स्कार्पियो ने स्कूल बस में मारी टक्कर, 12 बच्चे गंभीर रूप से घायल

हादसे में बस में सवार लगभग 12 बच्चे बुरी तरह घायल हो गए। सभी को पावापुरी मेडिकल कॉलेज (Pawapuri Medical College) में भर्ती कराया गया है।

School Bus Accident : बिहार (Bihar) के नालंदा (Nalanda) में शनिवार को बच्चों को स्कूल लेकर जा रही एक बस (School Bus) में High Speed स्कॉर्पियो ने अचानक टक्कर मार दी।

हादसे में बस में सवार लगभग 12 बच्चे बुरी तरह घायल हो गए।

सभी को पावापुरी मेडिकल कॉलेज (Pawapuri Medical College) में भर्ती कराया गया है। तीन बच्चों को पटना (Patna) रेफर किया गया है।

घटना बिहारशरीफ (Bihar Sarif) नवादा फोरलेन पर पावापुरी ओपी के करमपुर गांव के पास घटी। बस सरस्वती विद्या मंदिर की है, जो बच्चों को घर से लेकर स्कूल जा रही थी।

स्थानीय लोगों ने फौरन इस घटना की सूचना पावापुरी ओपी थाना पुलिस को दी।

पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों की मदद से सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए पावापुरी विम्स अस्पताल भेज दिया गया था।

पावापुरी थानाध्यक्ष ने बताया कि “सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहन को जब्त कर लिया है। लगभग 12 बच्चे जख्मी हुए हैं।

फिलहाल वो खतरे से बाहर हैं, लेकिन तीन बच्चों को चिंताजनक हालत में पटना रेफर किया गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker